Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: देवभोग नगर पंचायत के कार्यकारी संचालन टीम गठित*

*देवभोग नगर पंचायत के कार्यकारी संचालन टीम गठित*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*अनिल बेहेरा को मिला नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष की जिम्मेदारी 



देवभोग--यूं तो देवभोग को नगर पंचायत के दर्जे को लेकर भाजपा के रमन सरकार के कार्यकाल में कवायद शुरू हो गया था।सरकार बदली प्रदेश का बागडोर कांग्रेस  के हाथ आयी भूपेश सरकार ने भी देवभोग भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बनाने की घोषणा की पर तब भी पूरा नहीं हो सका प्रदेश में फिर विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनी तो रमन सरकार का वो वादा पूरा हुआ जिसमें नगर पंचायत के लिस्ट में देवभोग शामिल था।वार्ड परिसिमन की अधिसूचना जारी के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने परिषद के कृत्यों के संचालन हेतु समिति गठित कर दी है।


*सात सदस्यों वाली संचालन समिति गठित अधिसूचना जारी*


पंचायत भंग होने के बाद नगर पंचायत के प्रारम्भिक कृत्यों के संचालन के लिये नगरीय प्रशासन ने सात सदस्य वाली समिति गठित कर अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें अध्यक्ष अनिल बेहेरा, उपाध्यक्ष मुन्नुराम पांडे और सदस्यों में सुशील यादव, शिवलाल निषाद,हीराराम यादव, कुंजबिहारी यादव,अमरचंद पांडे बनाये गये है।


*कांग्रेस में भूचाल तो नये नामो को लेकर भाजपा में अंतर्कलह*


इधर कार्यकारी संचालन समिति गठित हुआ अधिसूचना जारी होते ही  जहां कांग्रेस में भूचाल आ गया है वहां समिति के कुछ नामों को लेकर भाजपा में अंतर्कलह शुरू हो गया है। कांग्रेस अधिसूचना को लेकर कोर्ट जाने वाली है वहीं भाजपा के नगर कार्यकर्ता मंडल के गुपचुप तरीके से नाम तय कर लेने से नाराज़ हैं। वहीं अनुसूचित जाति और जन जाति के एक भी सदस्य को नहीं लिये जाने से नाराजगी देखी जा रही है।  वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मनोनयन पर रोक लगाने एक प्रतिनिधि मंडल का बिलासपुर हाईकोर्ट कूच हुआ है।


*आखिर देवभोग में गठित नये संचालन समिति का शपथ ग्रहण क्यों नहीं?*


परिषद के कृत्यों के संचालन के लिये नगरीय प्रशासन विभाग ने 5 दिसम्बर को अधिसूचना जारी कर दिया है अधिसूचना जारी होने के बाद आखिर गठित समिति को पदभार दिलाने की बात कहा पर अटका हुआ है जबकि साथ में अधिसूचना जारी होने वाले शिवनंदनपुर में प्रभारी मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की मौजूदगी में शपथ दिलायी गयी।

Post a Comment

0 Comments