Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: हरियाली की ओर एक सुनहरा कदम – बालोद बनेगा हरा-भरा

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


🌳 हरियाली की ओर एक सुनहरा कदम – बालोद बनेगा हरा-भरा 🌳

वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 20 जुलाई को – पूरे जिले में प्रकृति उत्सव का माहौल

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासन एकसाथ लगाएंगे पौधे


बालोद, 18 जुलाई 2025:

"पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ" के संकल्प के साथ बालोद जिला एक नए हरित युग की शुरुआत करने जा रहा है। आगामी रविवार, 20 जुलाई को जिले भर में आयोजित होने जा रहे वृहद वृक्षारोपण सह वन महोत्सव में लाखों पौधे लगाए जाएंगे। यह दिन सिर्फ एक पौधारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेम, जनभागीदारी और सामूहिक संकल्प का प्रतीक होगा।


मुख्य कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित होगा, जहां उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सांसद श्री भोजराज नाग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, श्री तारणी चंद्राकर सहित अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बनाएगी।


🪴 प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा, आने वाला कल सुरक्षित

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि पौधरोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और देखरेख की व्यवस्था भी सुदृढ़ हो।


📡 हर गांव, हर नगर – वेबएक्स से जुड़ेगा पूरा जिला

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह होगी कि जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय निकायों में एक साथ वृक्षारोपण होगा, जो मुख्य आयोजन से वर्चुअली जोड़ा जाएगा। हर क्षेत्र से एक प्रेरक व्यक्तित्व से उपमुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद भी करेंगे।


🛠️ प्रशासनिक तैयारी:


सभी पौधों की जियो टैगिंग और दस्तावेजीकरण


खाद, पानी, फावड़ा, सुरक्षा घेरे की समुचित व्यवस्था


ई-कार्ड के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण


स्कूलों, पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी


🕊️ यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार है।

एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं लाता, वह छाया देता है, जीवन देता है, वातावरण को शुद्ध करता है। यह अभियान प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता मजबूत करने का अवसर है।



चलो सब मिलकर करें यह संकल्प:

"हर आंगन एक पौधा, हर मन में हरियाली की भावना।

आज लगाएंगे पौधा, कल बनेगा वृक्ष हमारा जीवनदाता।" 🌿

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे