लोकेशन डॉडी लोहारा
बालोद
संजय कुमार
नव निर्माण मंगल भवन बना आसामाजिक तत्वों का डेरा*
*डौंडीलोहारा,,नगर पंचायत डौंडीलोहारा छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर भ्रष्टाचार व बंदरबाट के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहा व यहां अधिकारी व इंजीनियर की निष्क्रियता व कमीशन खोरी के चलते हमेशा विवादों की स्थिति जनप्रतिनिधि व अधिकारी के बीच विवाह की स्थिति निर्मित होती रहती थी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भंसाली व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी लोकेश्वरी साहू के बीच कमीशन को लेकर आडियो व विडियो को लेकर मिडिया में खबरे नगरवासियों को देखना पड़ता था व ऐसा ही विवादों में आज समय तिथि बीत जाने के बाद भी करोड़ो की राशि से निर्माणधीन मंगलभवन आज आसामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सामाग्री परोसी गई है व जितनी एकड़ जमीन पर यह मंगल भवन बनाया जाना है उससे भी कम भुमि पर शासन प्रशासन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है मंगल भवन में गुणवत्ताहीन सामाग्री परोसने से भवन अभी से एक ही बरसात में पोल खुल गई है व ठेकेदार द्वारा जिस प्रकार शासन प्रशासन की नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य को पुरा कर रहे वर्तमान में कोई गंभीर दुर्घटना घटने की संभावना है*,,,,,
नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने जानकारी लेने पर कहा की जलाराम फर्म द्वारा बनाई जा रही है व ठेकेदार का नाम याद नही आ रहा है व निर्माण कार्य के बोर्ड के विषय पर निर्माण होने के बाद दिवाल पर अंकित करा देगें
*पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने कहा की मेरे कार्यकाल के समय जगह को दूसरी जगह चुना था जहां पार्किंग व लोगों को आने जाने में परेशानी न हो व मंगल भवन के लिए यह जगह उपयुक्त नही है व समय सीमा भी खत्म हो चुकी है
भाजपा कार्यकर्ता शिव कुमार भुआर्य ने कहा की इस मंगल भवन में ठेकेदार की मनमानी व दबंगई दिखी व वेस्टेज मटेरियल व गुणवत्ताहीन सामाग्री परोसकर पुरा बंदरबांट कर दिया व आज आसामाजिक तत्वों का ढेरा लगता है
भाजपा कार्यकर्ता अनुराग जायसवाल ने कहा की बस स्टैंड का जगह चुनना ही बेकार था और इसे तो पुरी तरह डिस्मेंटल करा देना चाहिए व नगर वासियों के साथ अन्याय है पांच वर्ष पुरी तरह भ्रष्टाचार व मनमानी दिखी
0 Comments