बालोद
लोकेशन -देवरी ख
तारीख 06/01/25
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी ख में आयोजित हुआ विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम
दिनांक 4 जनवरी 2025, शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी ख में हमर धरोहर संस्कृति क्लब के तत्वावधान में श्री परसराम साहू जी (पत्थर वाले गुरु जी) द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। श्री साहू जी, जो सेवानिवृत्त एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं, ने अपनी विभिन्न प्रकार के अयस्क रत्न और शैवाल संग्रह का प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शनी संस्कृति क्लब के सदस्य तथा विद्यालय परिवार के सभी बच्चों के लिए थी, जिसमें उच्च स्तरीय माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता और बच्चे उपस्थित रहे। श्री साहू जी ने बच्चों को रत्न विज्ञान, शैवाल संग्रह, और अयस्क के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों और शिक्षकों ने उनके द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी की सराहना की और इससे नया ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला के प्रधान पाठक राजेश कुमार वर्मा, शिक्षिकाएं श्रीमती हरिका साहू और डॉक्टर शशि कला बंजारे ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्कृति क्लब प्रभारी श्री युगल देवांगन के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्राचीन धरोहर, रत्न विज्ञान और शैवाल संग्रह के महत्व को जागरूक करना था, जो पूरी तरह से सफल हुआ।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments