Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में हुआ पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में हुआ पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन 



 डौंडीलोहारा के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में महादेव इलेवन द्वारा पांच दिवसीय ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मिसाल देने कार्क बाल का आयोजन किया गया जिस आयोजन में बड़ी राशि का इनाम व शानदार सांत्वना पुरस्कार रख आयोजन को बेहतरीन बनाने गोपाल एग्रो के प्रोपराइटर नेताजी मसाले के डीलर व महादेव इलेवन के अध्यक्ष सुमीत जैन,शिव सिन्हा,बबली रजक द्वारा तैयारियां की गई,, कार्यक्रम का पहला दिन व उद्घाटन के मुख्य अतिथि हस्तीमल सांखला,व गौकरण सिन्हा,बिसम्भर पटेल,किशोर सिन्हा,पुनम सिन्हा थे व कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदा के तैल्य चित्र पर दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया व मुख्य अतिथि के आंसदी पर हस्तीमल सांखला ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग की तरह है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है व खेल को खिलाड़ी भावना से खेल ना चाहिए क्योंकि खेल में हार व जीत होती हैं आज हार तो कल जीत,व उद्घाटन से पहले शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,,प्रथम मैच महादेव इलेवन व नगर पंचायत डौंडीलोहारा के बीच हुआ व महादेव इलेवन विजयी रहा,,समापण समारोह के अतिथि अनिता ऊके जिला संयोजक भारत माता वाहिनी निर्भया,,अमित जैन,रसुल सिद्दकी,अनिल चोपड़ा,हुलसा चौहान,दयालू राम पिकेश्वर,दुजेश्वरी निषाद,श्री मती रितु पिस्दा,श्री मती मोनिका भंडारी, श्री मती खिलेश्वरी आमले,श्री मती देवकी चुरेन्द्र,नीरा निषाद,सुरेश देवांगन,किशोर सिन्हा थे,,,शानदार आतिशबाजी,ढोल नंगाड़ो व धुमाल व डी जे से पुरा स्टेडियम गुंज रहा था चारो ओर ध्वजा रोहण से मैदान को सजाया गया था व गीत संगीत व दिपक सोना के मधुर आवाज से खिलाड़ियों का उत्साह दुगना हो रहा था प्रथम पुरस्कार 55555, द्वितीय पुरस्कार 33333, तृतीय पुरस्कार 11111,रखा गया था इसके अतिरिक्त मोहन निषाद स्वर्गीय मंत्री निषाद की स्मृति में सभी ट्राफी,मैडल,मोमेनटो,व गिप्ट की व्यवस्था की गई थी इस प्रतियोगिता में 12टिमों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम महादेव इलेवन, द्वितीय पाथरी एल बी नगर,तथा तृतीय कोड़ेवा की टिम रही,,बेस्ट बालर,बेस्ट कीपर,मैन आफ द सिरीज,की बेहतरीन ट्राफी व मैडल से नवाजा गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित जैन,शिव सिन्हा,लक्कु ठाकुर,बबली रजक,गिरिश सिन्हा,प्रेमनाथ पटेल,भुपेश कुमार,मुकेश कोसमा,रोहित ठाकुर का विशेष सहयोग रहा/ *

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे