करवारजोर पंडरीझरिया नाटक प्रतियोगिता में माटीपहाड़छर्रा ने प्रथम स्थान जीत हासिल की,
By :- Nitish kumar
माटीपहाड़छर्रा के नाटक पार्टी ने रविवार की रात से सोमवार की सुबह 6 बजे तक नाच गान करते रहे, साथ ही दर्शक को भी नचाते रहे, मिली जानकारी के अनुसार करवारजोर पंडरीझरिया में चार नाटक पार्टी भाग लिए थे, जिसमें माटी पहाड़छर्रा के नाटक पार्टी ने अपना कला दिखाते हुए ,तीनो नाटक पार्टी को पीछे की ओर छोड़ दिया,ओर दर्शक को अपने ओर आकर्षित करता रहा, कार्यक्रम को लेकर सोमवार की शाम करीब 5 बजे प्रेम यादव से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की प्रथम स्थान - माटी पहाड़ छर्रा (भीष्मपितामह ग्रुप) ने अपना कला दिखा कर बाजी मारी ,जिसमें हमारे माटी पहाड़ छर्रा (भीष्मपितामह ग्रुप) की ओर हजारों की संख्या में दर्शक सुबह तक झूमते रहे, जहाँ समिति द्वारा सुबह प्रथम पुरस्कार दिया गया हमारे सभी कलाकारों में खुशी की लहर हैं, ओर मैं बचपन से ही एक कलाकारों के रूप में कई नाटक जशपुर,रायगढ़ कोरबा,जिले में सिखाया हूं, जहाँ 100 से भी ज्यादा होंगे,
0 Comments