प्राथमिक शाला पेटामारा में छात्रों को कराया गया न्योता भोजन,
पेटामारा में छात्रों को कराया गया न्योता भोजन। इसी परिप्रेक्ष्य में नया साल के तीसरे दिन को जनवरी 2025 को विकासखंड फरसाबाहर के प्राथमिक शाला पेटामारा में 15 छात्र-छात्राओं को न्योता भोजन परोसकर इस दिन को यादगार बनाया गया। वही 15 बच्चों को चावल, टमाटर की चटनी, पूड़ी, खीर , दाल फ्राई, आलू गोभी पनीर की सब्जी तथा बून्दी लड्डू परोसा गया। सभी बच्चों को शाला में बारी-बारी से न्योता भोजन कराया गया। इस दौरान फिटिंग पारा प्राथमिक शाला के शिक्षक भूपेंद्र निषाद, कोरंगामाल माध्यमिक शाला शिक्षक तिर्की सहित , सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए न्योता भोजन की अनूठी पहल की गई है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को शाम करीब 3 :10 बजे किया गया,
0 Comments