लोकेशन डॉडी लोहारा
जिला बालोद
संजय कुमार
नगर डौंडीलोहारा के इतिहास मे ऐतिहासिक 5 वर्षों में 45 करोड़ की स्वीकृति नगर विकास में मिल की पत्थर साबित हुई जो कि अब तक का प्रथम नगर पंचायत घोषणा से अब तक की सबसे बड़ी स्वीकृति सिर्फ 5 वर्षों में हमने कराए हैं नगर अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 45 करोड़ की स्वीकृति सौगात के रूप में कराई नगर सरकार की बड़ी उपलब्धि ,दलगत राजनीति से ऊपर परे हटकर लोकेश्वरी साहू ने किया नगर विकास कार्य ,यह रहा नगर विकास में सफलता का राज पूरे 5 वर्ष शानदार बेमिसाल लोकेश्वरी साहू ने पूर्ववर्ती सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल और पूर्व नगरी निकाय माननीय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरीया और वर्तमान सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री व नगरी प्रशासन मंत्री माननीय अरुण साव जी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक माननीय अनिला भेड़िया जी का आभार व्यक्त करते हुए नगर विकास के लिए 45 करोड़ कि स्वीकृति राशि प्रदान करने के लिए प्रसन्नता जाहिर कर आभार व्यक्त हुए धन्यवाद ज्ञापित किये
नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू की नगर विकास के लिए समर्पण भावना, मेहनत और प्रयास एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से व प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू ,ममता शर्मा, झुमकलाल, कोसमा अशोक, चनाप के सहयोग और सभी सम्माननीय पार्षद परिषद सदस्यों के आपसी सामनव्य और बेहतर तालमेल व सामंजस्य से नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने नागरहित ,लोकहित, सामाजिक हित ,मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली ,सफाई, सीसी रोड ,नाली निर्माण, ट्यूबलर पोल, शेड निर्माण, पाइपलाइन विस्तारीकरण 2.0 अमृत मिशन खरखरा जलाशय से नगर वासियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने, सामाजिक भवन निर्माण ,यात्री प्रतीक्षालय, सोलर हाई मास्क लाइट , सोलर ट्यूबवेल टैंक कंप्लीट सेट पौनी पसारी, नगर के स्कूलों में डोम सेड निर्माण, मुख्यमंत्री गौठान, आंगनवाड़ी भवन और अन्य कार्यों के लिए अपने 5 साल के कार्यकाल में नगर पंचायत के विभिन्न मदों से 45 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई नगर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ,सफलता एवं कामयाबी मिली लोकेश्वरी साहू की मेहनत रंग लाई और समस्त सम्माननीय नगर वासियों को नगर विकास में सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए ढेर सारी मंगल शुभकामनाएं एवं बधाई जिसमें अधो संरचना मद अंतर्गत अब तक 6 करोड रुपए 2.0 अमृत मिशन पेयजल के लिए केंद्र/राज्य परिवर्तित योजना से 31 करोड़ 32 लाख 15 फाइनेंस / अधो संरचना मद भवन निर्माण 1.50 करोड़ 15 फाइनेंस स्टेडियम जन्नत जीर्णोद्वार 45 लाख 14 /15 फाइनेंस से ही 48 लाख 15 फाइनेंस से ही 78 लाख और 7.50 सात लाख की राशि व नगर के 10 स्थान पर बोर खनन, धनवंतरी मेडिकल स्टोर से भवन निर्माण 5 लाख नगर की स्कूलों में 1 करोड़ की लागत से डोम शेड निर्माण, 18 शौचालय मरम्मत ,50 लाख बीटी रोड निर्माण कार्य 40 ट्यूबलर पोल स्थापना 50 लाख का पाइप लाइन विस्तारीकरण 19 लाख ट्यूबलर पोल एलईडी लाइट स्थापना कार्य संजय नगर वॉच 15 में सीसी रोड निर्माण एवं एलईडी लाइट की स्थापना कार्य 11 लाख नगर में सुचारू रूप से वाटर एटीएम स्थापना कार्य संचालित 15 लाख नगर पंचायत गार्डन जैसे कार्य शामिल है और प्रधानमंत्री आवास विहीन गरीबों को शासकीय भूमिका मालिकाना हक में लोगों को पट्टा मिले इस दिशा में शासन प्रशासन मैं प्रकरण दर्ज नगर के नागरिक हित में लोगों को पट्टा मिले शासकीय प्रक्रिया तहसील एवं जिले राजस्व विभाग में प्रक्रियाधीन है जिसमें कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कई कार्य प्रगति रथ है एवं कई कार्य आने वाले समय में कराए जाएंगे लोकेश्वरी साहू ने आगे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हुए कहा की सभी निर्माण कार्यों की स्वीकृति हमने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में अब तक कराई है और नगर के आम जनता के विश्वास पर खराब उतारने का प्रयास किए हैं और आने वाला समय के लिए हमारे द्वारा लगभग 17 करोड़ नगर विकास के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसमें नगर में व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण के लिए 4 करोड़ नाला सौंदर्यीकरणकरण के लिए 5 करोड़ नगर के सभी वार्डों में 10 स्थान में डोम सेड निर्माण के लिए 2 करोड़ नगर में एलईडी लाइट ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य के लिए 4 करोड़, मुस्लिम समाज के भवन निर्माण का प्रस्ताव 20 लाख, और कब्रिस्तान में डोम सेड निर्माण 20 लाख एवं नया मुक्तिधाम निर्माण के लिए 30 लाख व गौरव पथ निर्माण के लिए 50 लाख जुहू चौपाटी निर्माण के लिए 40 लाख मंडी गेट से सोसाइटी तक का सीसी रोड निर्माण कार्य 15 लाख व शिव नाला में टोला खार के किसानों के लिए आने जाने की 50 लाख का पुलिया निर्माण, नगर में जुहू चौपाटी के लिए 40 लाख का प्रस्ताव पास करते हुए छत्तीसगढ़ शासन को भेजा गया है जिसे आने वाले समय में फिर से एक बार भेज कर स्वीकृत कराई जाएगी
0 Comments