Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: 102वें सप्ताह पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 



रा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 102वें सप्ताह पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर शिवनाथ नदी मुक्तिधाम, दुर्ग के श्री राम जानकी शिव मंदिर में साफ सफाई कर अवांछित कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया एवं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर के आसपास फूल के पौधे का पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात शिवनाथ नदी के घाट की साफ-सफाई कर पालीथीन, पानी पाउच, प्लास्टिक बॉटल आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया।घाट में स्नान कर रहे लोगों से स्वच्छ धरा वेलफेयर की टीम ने अपील की कि आप लोग यहां पर पानी पाउच,प्लास्टिक बॉटल आदि कचरे को ना फेक एक निर्धारित स्थान पर ही उसको रखें और यदि नदी में कुछ पॉलिथीन वगैरा बहकर आता है तो उसको नहाते समय आप निकल के किनारे रख दें या निर्धारित स्थान पर उसको डंप कर दें। स्वच्छ धरा वेलफेयर प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि हमारी टीम तट एवं यहां स्थित मंदिरों में समय समय पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान करते आ रही है, इससे यहां के लोगों में जागरूकता आई है और नगर निगम प्रशासन भी यहां स्वच्छता के प्रति ध्यान दे रही है इसलिए अब पहले की अपेक्षा अब साफ सुथरा दिखाई देता है। इसी प्रकार यदि जनता जनार्दन एवं निगम प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा तो ये स्थान हमेशा स्वच्छ रहेगा। इस समाचार पत्र के माध्यम से निगम प्रशासन से निवेदन करता हूं कि शिवनाथ नदी मुक्ति धाम तट के आसपास जगहों पर डस्टबिन रखें एवं डस्टबिन से हमेशा कचरा निकालकर ले जाएं। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति इसके पश्चात् स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम ने अभी हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर लोगों से सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील की। स्वच्छ धरा की टीम ने लोगों को  *स्वच्छ धरा वेलफेयर का है कहना,सौ प्रतिशत मतदान है करना* । के साथ मतदान की शपथ लेकर लोगों को सौ प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इसी कड़ी में संरक्षक बिरेंद्र देशमुख ने खेद व्यक्त किया कि सरकार तो अपने स्तर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। हम सभी आम नागरिकों का भी कर्तव्य है कि इस कार्य में सरकार का सहयोग प्रमुखता के साथ करें।

इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार साहू,चितरंजन दुर्गा देशमुख,सरोज टहनगुरिया, विमल टहनगुरिया,दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा,गोलू महाराज, भानु सिंह साहू, भानु शंकर बेलचंदन, उमेद साहू ,

टीनल हरदेल शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments