चौकी चिखली पुलिस व सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही,
गौ तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,
30 नग कृषक मवेशी को तस्करो से बचाया गया,
मवेशियो को कत्ल खाने ले जा रहा थे आरोपीगण
घटना मे प्रयुक्त ट्रक जप्त
दिनांक 14.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद लाल रंग का ट्रक क्रमांक एम.एच. 37 जे 1387 मे मवेशियो को भरकर खैरागढ़ की ओर से नागपुर महाराष्ट्र की ओर कत्लखाना ले जा रहा है कि गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया, बाद पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, के दिशानिर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना लालबाग प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल के हमराह चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम गठुला मे नाकाबंदी किया गया मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर खैरागढ़ की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक एम.एच. 37 जे 1387 को रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक द्वारा वाहन को न रोक कर रोड किनारे स्थित मकान मे घुसा दिया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया ड्रायवर व ट्रक मे बैठे दो आरोपी कुद कर भागने लगे जिसे दौड़ाकर दो आरोपी को पकड़े तथा वाहन चालक आरोपी भाग गया मौके पर उक्त ट्रक क्रमांक एम.एच. 37 जे. 1387 को चेक करने पर ट्रक मे ठुस ठुस कर 30 नग कृषक मवेशी भरे थे, पकड़े गये आरोपियो 01. अब्दुल राजिक पिता अब्दुल जब्बार उम्र 45 साल निवासी नालसापुरा अमरावती महाराष्ट्र, 02. गंगाराम पिता हीरालाल पंदरे उम्र 49 साल साकिन मिस्पीरी गोंदिया महाराष्ट्र से कड़ाई से पुछताछ करने पर उक्त 30 नग गाय एवं बैल को कत्ल खाना ले जाना जुर्म स्वीकार किया गया, मौके पर अलग अलग रंगो का गाय एवं बैल कुल 30 नग कीमती 300000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त ट्रक एम.एच. 37 जे 1787 कीमती 1000000 रूपये को जप्त किया गया तथा मवेशियो को सुरक्षार्थ रेवाडीह स्थित कॉजी हाऊस मे रखा गया आरोपियो के विरूद्ध धारा 281,324(4),3(5) बीएनएस, 4,6,10 छ.ग. पशु परिरक्षण अधि. 2004, 11 पशु के प्रति कु्ररता अधिनियम 1960 के तहत् विधिवत कार्यवाही कर दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय आदेशानुसार जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना लालबाग प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि शत्रुहन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. सिन्धु सिन्हा, मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, मनोज जैन एवं सायबर सेल सउनि सुमन कर्ष, प्र.आर. बसंत, आर. जोगेश राठौर, मनोज खुंटे, अविनाश झा, हरिश ठाकुर, प्रख्यात जैन, परिवेश वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments