­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: सूरजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन।*

*सूरजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन।*

*कलेक्टर एवं डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने गुड सेमेटिरन व यातायात जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहभागिता पर पुलिस जवानों व नागरिकों को किया सम्मानित।*

*सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने 472 आयोजनों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार लोगों को किया जागरूक।*

*यातायात नियमों का पालन कर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी दे योगदान।*







*सूरजपुर।* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो 1 जनवरी 2025 से प्रारंभ हुआ था जिसका शनिवार, 01 फरवरी 2025 को समापन हुआ। सूरजपुर पुलिस के द्वारा समापन कार्यक्रम स्थानीय ऑडिटोरियम भवन में आयोजित किया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पतालों में पहुंचने वाले गुड सेमेटिरन, सड़क सुरक्षा मितान, उत्कृष्ट यातायात नियमों पर भाषण, जागरूकता, नशा मुक्ति, वाद-विवाद, रंगोली, रोड़ सेफ्टी पर रंगोली व पोस्ट के लिए छात्र-छात्रों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने इन्हें स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में एसईसीएल भटगांव के नमो नारायण सिंह व टीम के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर शानदार कव्वाली की प्रस्तुती दी तथा छात्रावास के बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया।

इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि हमें सड़क पर अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए, जब कम्यूनिटी मूव्हमेंट बनता है तो अपने आप लोग जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़ने लगते है, केवल एक माह में ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे। जिले की पुलिस के द्वारा यातायात को लेकर बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है, पूरे महिने कोई न कोई नई गतिविधि देखने को मिली जिसमें हेलमेट रैली, स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना, यातायात नियमों के पालन पर लोगों को फूल देकर सम्मानित करना, चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में जागरूकता आई है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि हमारे बीच काफी संख्या में गुड सेमेटिरन मौजूद है जो दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस के द्वारा किए कार्य को नागरिकगण न्यूज एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़कर अवगत होकर भी यातायात नियमों को पालन कर रहे है।

इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज समापन है परन्तु ऐसा नहीं है कि केवल सड़क सुरक्षा माह के दौरान ही पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर कार्य करेगी बल्कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले की पुलिस ने 553 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया, यातायात जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजनों के माध्यमों से 1 लाख 50 हजार लोगों को जागरूक किया गया, सैकड़ों स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों से वाकिफ कराया एवं उन्हें यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाया। इस कार्य में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के अलावा जिले के राजपत्रित अधिकारीगण भी सक्रिय रहे। पुलिस के इस सार्थक प्रयास से जिले के लोगों में यातायात नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई और लोग अब बाईक चलाने के दौरान हेलमेट का इस्तेमाल करते दिख रहे है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि हम सभी के प्रयासों से पिछले वर्ष 2024 के जनवरी माह की तुलना में वर्ष 2025 के जनवरी माह में मृत्यु दर एवं सड़क दुर्घटना के मामले में कमी आई है, हमारे इन प्रयासों से किसी एक व्यक्ति की भी जान यदि बची है तो वही हमारे लिए बेहद कीमती है। सड़क सुरक्षा माह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन और इसके सुरक्षा का महत्व समझ सकते है और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि की दूसरों की भी रक्षा कर पायेंगे। अगर आप प्रत्यक्ष रुप से इन अभियानों में शामिल नही हो पाते है तो भी आप इन नियमों को मानकर इसमें काफी सहयोग दे सकते है। चाहे कितने भी नियम बना दिये जाये पर आपको यह बात याद रखनी चाहिए की आपके जीवन की सुरक्षा आपके खुदके हाथों में होती है और यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदिनी कमलेश साहू व सीएसपी एस.एस.पैंकरा ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन आरक्षक शशिकांत मिश्रा व आभार प्रदर्शन एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के द्वारा किया गया। 


*शराब पीने, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट व ओव्हर स्पीडिंग पर पुलिस ने की कार्यवाही, सैकड़ो लोगों को किया हेलमेट वितरण।*

सड़क सुरक्षा माह में जिले की पुलिस ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास किया जिसका बेहतर नतीजा भी देखने को मिला है सड़क दुर्घटना में कमी आई। इस एक माह के दौरान पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। विभिन्न कार्यक्रमों/अभियानों के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण किया गया व 553 वाहन चालकों के नेत्र की जांच कराई गई। इस वर्ष माह जनवरी में शराब पीकर वाहन चलाने के 92 प्रकरणों में वाहन जप्ती की कार्यवाही कर चालान न्यायालय पेश किया गया इसके अलावे बिना हेलमेट के 966 प्रकरण, बिना सीटबेल्ट के 1391 प्रकरण, ओव्हर स्पीडिंग के 95 लोगों पर कार्यवाही की गई। माह जनवरी 2025 में यातायात नियमों के उल्लघंन पर कुल 7793 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर 30 लाख 31 हजार रूपये का समन शुल्क अर्जित किया गया है। 


*यातायात नियमों 472 आयोजनों से 1 लाख 50 हजार लोगों को किया गया जागरूक।*

जिले की पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता को लेकर बड़ा अभियान चलाया जिसमें 56 स्कूल कालेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, 37 जन जागरूकता रैली, 7 हेलमेट रैली, 3 नुक्कड़ नाटक, 37 व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालकों का प्रशिक्षण, 6 स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, 10 प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिकों का भ्रमण, 93 आम सड़क एवं हाट बाजारों में जागरूकता, 158 चौक चौराहों में वाहन चालकों को समझाईश, 46 चलित थाना व 19 सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् करीब 1 लाख 50 हजार लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया। 


*गुड सेमेरिटन हुए सम्मानित।*

गुड सेमेरिटन जिन्होंने सड़क दुर्घटना के गोल्डन ऑवर में घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में पहुंचाकर लोगों की जान बचाने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्राम जरही निवासी आलोक गर्ग, ग्राम तेलसरा निवासी लालमन राजवाड़े, ग्राम चंदौरा संतोष कमार, ग्राम शिवनगर के कुपार देव, ग्राम केवरा के कमलेश राजवाड़े, ग्राम गोटगवां के शंभू मरावी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण देने पर जिला के स्काउड के उमेश गुर्जर, चित्रकांत जायसवाल, अशोक दुबे, कन्हैयालाल सोनी, सड़क सुरक्षा माह में कैम्प लगाकर चालकों को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नेत्र चिकित्सक डॉ. मुकेश राजवाड़े, टेक्निशियन प्रदीप कुजूर, महाविद्यालयों में कैम्प लगाकर डाईविंग लायसेंस बनाने पर आरटीओ के लायसेंस प्रभारी चंद्रशेखर महिलागे, दीपक गुर्जर, महेश्वर तिवारी, हरीश पाण्डेय तथा पुलिस विभाग की ओर से प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के लिए आरक्षक संतोष सोनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले के थाना-चौकी में पदस्थ अधिकारी व जवानों जिन्होंने वर्षभर यातायात जागरूकता के संबंध में कार्य करते हुए घायलों की मदद कर समय पर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षक कार्य करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया।


*सड़क दुर्घटना से बचाव पर सुरक्षा मितान हुए सम्मानित।*

सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जिले में सुरक्षा मितान के रूप में योगदान पर समाजसेवी रामबिलास मित्तल, बंटी (अकित) सोनी, विजय गुप्ता, सुखराम सिंह, राजेश गुप्ता, छनुआ, बंधन राम, दिलीप समद्दार, धरनीधर, वेदप्रकाश मिश्रा, गौतम मण्डल, लालमन पैंकरा, मन्नू कुर्रे, प्रेमजीत, प्रदीप पैंकरा, प्रेम, ललित यादव व राकेश कुमार को सम्मानित किया गया।


*नियमित हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग पर भी हुआ सम्मान।*

इस अवसर पर निरीक्षक जावेद मियादाद, स्टेनो अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक नृपेन्द्र सिंह सहित 19 जवान जिन्होंने नियमित रूप से सीट बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग करने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वर्षभर यातायात को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एएसआई चमरू राम पैंकरा, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, मोरिस खाखा, रविराज भाून, आरक्षक अनिल लकड़ा, हरिकेश कुशवाहा, शक्ति इलेवन एक्का, रावेन्द्र पाल, शशिकांत मिश्रा, अरविन्द एक्का, जीलाल, प्रदीप यादव, दिलीप देशमुख, संजय सिदार, शिवप्रताप सिंह, मनमोहन विश्वकर्मा, रामकृष्णन भगत को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, पत्रकारगण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे