नगर पंचायत जरही में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, सरगुजा युवराज आदितेश्वर शरण सिंहदेव के चुनावी प्रचार में सैकड़ों युवाओं ने निकाली बाइक रैली,
सूरजपुर - जरही नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है, जहा कांग्रेस के कम उम्र के युवा प्रत्याशी प्रेम राजवाड़े के समर्थन में युवाओं का उत्साह जोरो पर है, नगर पंचायत जरही के बीते पंचवर्षीय में प्रेम उपाध्यक्ष की बागडोर संभाल चुके है, जहा प्रेम अपने उपाध्यक्ष कार्यकाल से ही युवाओं और नगरवासियों के लोकप्रिय रहे है, जिसके कारण ही कांग्रेस पार्टी ने प्रेम को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में सरगुजा युवराज आदितेश्वर शरण सिंहदेव के चुनावी प्रचार के दौरान सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाल सभी वार्डो में प्रचार करते नजर आए, इस दौरान नगर की महिलाएं, युवा और नगरवासियों का हुजूम नजर आया, जहा जरही चौक में सरगुजा युवराज ने आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आए।
वही दूसरी ओर भाजपा का भी चुनावी प्रचार जारी है लेकिन क्षेत्र में अब तक पार्टी के किसी बड़े नेता का चुनावी सभा का न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments