डोंगरगढ़ बेलगांव पटवारी कार्यालय के सामने पुलिया निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट,
मोहारा जाने वाले मार्ग पर कुछ दिन हुए हैं ,पुलिया निर्माण को और स्थिति यहां की अभी से खराब होकर नीचे धंसने लगा हैं,।
बहुत ही गुणवत्ताहीन घटिया निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया गया हैं,15दिन बनकर हुए पुलिया निर्माण धंसने लगा,
आज की स्थिति में इतना हेवी गाड़ी जिस रोड चल रहा हो।उसमें इस तरह की घटिया निर्माण काम ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता हैं
ओवर लोड गाड़ी रोज इस रोड में चलने की जानकारी होने के बाद भी पाइप को ऊपर लगाना मूर्खतापूर्ण आगे देखने वाली बात हैं कि पुलिया को कितना जल्द फिर से बनवाया जाता हैं।
ऊपर की कांक्रीट उखड़ने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments