*आज से सुशासन तिहार 2025की शुरुआत,पहले चरण में 8से 11अप्रैल लिए जाएंगे आवेदन,ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं अपनी समस्याएं*
दुर्गूकोदल । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनता की समस्याओं से अवगत होने जिले एवं विकास खंड दुर्गूकोदल में ’सुशासन तिहार-2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जो आज से 31 अप्रैल तक तीन चरणों में किया जाएगा। इसके पहले चरण का आगाज आज से शुरू हुआ, जिसके तहत 11 अप्रैल तक आवेदकों के द्वारा उनकी मांगों व शिकायतों से संबंधित प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में समाधान पेटी में डाला जाएगा। विकास खंड दुर्गूकोदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने विकासखंड दुर्गूकोदल एवं क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को आवेदन पत्र में लिखकर समाधान पेटी में डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर का भी उपयोग किया जा सकता है। सीईओ ने आगे यह भी बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में आमजनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदकों को उनके आवेदनों की यथासंभव समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। निराकरण की गुणवत्ता परखने राज्य स्तर के मंत्रीगण एवं आला अधिकारी भी शिविर स्थल में पहुंचेंगे। सीईओ सुरेंद्र बंजारे ने पुनः विकास खंड दुर्गूकोदल के नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार का हिस्सा बनकर अपनी विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान करा सकते हैं।
0 Comments