राजनांदगांव ,पीएम श्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परीणाम की घोषणा उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
माननीय प्रधानमंत्री जी महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित पीएम श्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परीणा की घोषणा दिनांक 09 अप्रैल 2025 को एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य धनीराम देवांगन जी द्वारा किया गया। कार्यकम की शुरूआत राज्य गीत एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों के स्वागत पश्चात् संस्था प्रमुख देवांगन जी द्वारा कक्षावार परीक्षा परीणामों की घोषणा की जिसमें कक्षा नवमीं का परीक्षा परीणाम 56.5 प्रतिशत, ग्यारहवीं गणित का परीणाम 100 प्रतिशत, ग्यारहवीं बायोलॉजी में 77.96 प्रतिशत वहीं ग्यारहवीं वाणिज्य में 84.21 विद्यार्थी सफल हुए। संस्था प्रमुख ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं असफल विद्यार्थियों को पुनः प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। परीक्षा परीणाम की घोषणा पश्चात् मुख्य अतिथि सूर्यवंशी जी द्वारा कक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनके पालको के साथ मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा नवमीं (हिन्दी माध्यम) में प्रथम स्थान
कु. आभा सेन (93.33%) एवं द्वितीय स्थान कु. मीनल साहू (92.33%) ने प्राप्त किया। कक्षा नवमीं अंग्रेजी माध्यम में कु. नम्रता रजक (94.67%) ने प्रथम एवं प्रगयान प्रसाद साहू (93%) नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं गणित हिन्दी माध्यम में योगेन्द्र साहू (80.8%) प्रथम स्थान पर एवं साहिल कुमार साहू (68.40%) द्वितीय स्थान पर रहें। ग्यारहवीं बायो हिन्दी माध्यम में मीनल मेश्राम (93.40%) प्रथम स्थान एवं धावनी प्रताप (86%) द्वितीय स्थान पर रहें। ग्यारहवीं कार्मस हिन्दी माध्यम में कु. डींपल सिन्हा (88%) ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं कु अनामिका मंडल (86%) द्वितीय स्थान पर रहीं। उसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं गणित अंग्रेजी माध्यम में कु. हषिता साहू (93.8%) प्रथम स्थान एवं कु. रिशिका तिवारी (85.2%) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्यारवहीं बायों अंग्रेजी माध्यम में कु. रेशिका शेण्डे (94%) प्रथमस्थान एवं तेजस्व टांडेकर (93%) द्वितीय स्थान पर रहें। ग्यारहवीं कामर्स अंग्रेजी माध्यम में सार्थक जैन (82.6%) प्रथम स्थान एवं मोनिश साहू (79.4%) ने द्वितीय स्थान पर सफलता हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं उनके पालको को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में संस्था की व्याख्याता श्रीमती दीपिका राजपूत द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं पालको का अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता श्रीमती आस्था वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालक एवं संस्था के शिक्षकगण उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments