*श्रीराम भक्त हनुमान जी का मनाया गया जन्मोत्सव:भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर किया दर्शन पूजन,हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का हुआ आयोजन*
दुर्गुकोंदल:- सम्पूर्ण भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ दुर्गुकोंदल स्थित शिवमंदिर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया। शनिवार को शिवमंदिर स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड,हनुमान चालीसा पाठ का विधिवत पाठ कराया गया।
इस शुभ अवसर पर स्थानीय मंदिर के भक्तगण गेंदलाल लावतरे, सोमल जैन,अविनाश सिन्हा, पीयूष सिन्हा,प्रदीप सहारे ने भक्तिभाव से भक्तों को खिचड़ी वितरण किया एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय वस्त्रकार उत्तरा उज्जवी, उत्कर्ष परिवार ने बूंदी लड्डू का भक्तिभाव से वितरण कर समस्त रामभक्त हनुमान की जयगान व धार्मिक वातावरण निर्मित हुआ। मंदिर में विशेष पूजा व प्रगति लेडीज़ ग्रुप द्वारा हनुमान चालीसा का सामुहिक पठन किया गया व साथ में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।भक्तगणों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में सामुहिक प्रेम, भक्ति और सेवा भाव को बढ़ावा देना है। भक्तों ने प्रभु हनुमान की स्तुति करते हुए जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अनेक अलौकिक पूजा, आवास एवं सुन्दर कांड पाठ में भी शामिल हुए। समापन पर धर्म और समाजसेवा का संदेश दिया।
0 Comments