*नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारने वाले 21 बच्चें हुए सम्मानित*
दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत सत्र 2025 -26 हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा को सहारते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह एवं आगामी सत्र के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन शनिवार को सामुदायिक भवन दुर्गूकोंदल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र दुग्गा आयुक्त सरगुजा शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, विशेष अतिथि रवि मिश्रा, प्रमुखवक्ता ईश्वरी सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र बंजारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चना और राज्यगीत गायन के साथ हुआ ।अतिथियों का सम्मान पश्चात विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप अंजनी मंडावी के द्वारा पेटी, नरेंद्र दुग्गा द्वारा स्कूल बैग भेट किया गया । चयनित शालाओं के शिक्षकों को भी डायरी, पेन एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया । सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने अपने स्वागत उद्बोधन में अवगत कराया कि विकासखंड से रोशन नाग , प्रा शाला साधुमिचगांव,कु वासनी यादव, प्रा शाला साधुमिचगांव,मिनोज कुमार,प्रा शाला साधुमिचगांव,अरुणा कुमेटी प्रा शाला साधुमिचगांव, कु ओमेश्वरी सिन्हा प्रा शाला आंधेवाड़ा , कु मेघा मंडावी, प्रा शाला गोटुलमुंडा,विमल दर्रो, प्रा शाला गोटुलमुंडा ,मलिका शोरी, प्रा शाला तराईघोटिया
परमेश्वर बघेल, प्रा शाला तराईघोटिया,कु मोनिका कचलाम प्रा शाला तराईघोटिया,
कु नंदनी नंदेश्वर प्रा शाला पाल्हर ,कुंदन कोवाची प्रा शाला गुरुवंडी , पूर्विता दोहरी प्रा शाला सोनादेई, चिराग रावटे प्रा शाला चिखली,तनिश शोरी ,प्रा शाला आमागुहान आर्यन मंडावी , प्रा शाला आमागुहान युगल देहारी प्रा शाला आमागुहान,चिंकू महावे प्रा शाला मोखा,नवीन कुमार ध्रुव प्रा शाला गुलालबोड़ी, हेमंत कुमार प्रा शाला मोहगांव,कु तिरना बघेल प्रा शा आमाकड़ा से विद्यार्थियों का चयन हुआ है । दुर्गूकोंदल शिक्षा विभाग ने टीम भावना से कार्य करते हुए कक्षा छठवीं प्रवेश के लिए विकासखंड के विद्यार्थियों का जिले के सातों विकासखंडों में सर्वाधिक चयन करवाया है। विगत तीन वर्षों में विषम परिस्थितियों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । शाला, संकुल, विकासखंड स्तर पर तैयारी करवाई गई। नवोदय प्रवेश परीक्षा की पुस्तके बांटी गई । प्रत्येक संकुल एवं विकासखंड स्तर पर निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गई थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा धिकारी अशोक पटेल ने कहा कि यहां पर अधिकारियों ,संकुल समन्वयको, प्राचार्यो एवं शिक्षकों के समन्वय से विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी करवाई गई थी जिसका परिणाम रहा कि आज इन 21 बच्चों का भविष्य उज्जवल हो गया है आगे चलकर ये किसी न किसी अच्छे पद पर चयनित होकर नाम रोशन करेंगें। साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य प्रवीण्य सूची में भी आने पर ऐसी सम्मान समारोह आयोजन करने हेतु अपील की।जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा एवं मुख्य वक्ता ईश्वरी सिन्हा ने भी सभी चयनित बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाये दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र दुग्गा आयुक्त सरगुजा ने अपने उद्बोधन में बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण प्राथमिक शिक्षा में बड़ी मुश्किलें हुई किंतु अच्छे शिक्षकों के मार्गदर्शन से आज वे अच्छी मुकाम पर है ।पालकों को भी अपने बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि समाज को भी हमारे अंचल के होनहार विद्यार्थियों के सहयोग में आगे आना चाहिए मेरे द्वारा भी हर संभव सहायता किया जाएगा । उन्होंने समस्त विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग की टीम को आभार जताया और अगले वर्ष *मिशन 60* लक्ष्य को पाने मेहनत करने पर जोर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य और दायित्व है और इसी के लिए हमारी नियुक्ति हुई है उन्होंने सभी पालकों से अपने बच्चे के शिक्षा के लिए समय निकलकर शिक्षा पर ध्यान देने एवं *मेरा कोना* बनाकर प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाई के लिए बैठाने की अपील की साथ ही विकासखंड के समस्त शिक्षकों को अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंडल संयोजक बैजनाथ नरेटी , खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम , उद्घोषक ललित नरेटी के साथ समस्त संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, शिक्षक , विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments