*बंजारी माता मंदिर में गोयल ग्रुप ने कराया भंडारा*
कमल सिन्हा सीजी विजन टीवी
दुर्गुकोंदल।चैत्र नवरात्र नवमी तिथि को ग्राम हाहालद्दी के आदिशक्ति माँ बंजारी देवी मंदिर के प्रांगण में गोयल ग्रुप के माइंस प्रबंधन द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे में माता रानी के दर्शनों के लिए दूर दूर से आए हुए श्रद्धालुओं नें माता रानी के दर्शन प्राप्त करने के बाद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।आपको बता दें कि पिछले लगभग एक दशक से गोयल ग्रुप के माइंस प्रबंधन द्वारा बंजारी माता के तत्वाधान में चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि में लगातार भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे में प्रसाद स्वरूप दाल, चावल और सब्जियों का वितरण किया जाता है। माता रानी के दर्शन के लिए दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु इस भण्डारे में भरपेट प्रसाद ग्रहण करते हैं। गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता नें बताया कि मातारानी के आशीर्वाद से पिछले एक दशक से हमारा संस्थान माँ की सेवा में नवमी के दिन भण्डारे का आयोजन करता है और माता रानी की जब तक इच्छा और कृपा होगी यह आयोजन साल दरसाल ऐसे ही चलता रहेगा।आज इस भण्डारे के सफल आयोजन में गोयल ग्रुप के कर्मचारियों बलराम लखेड़ा, अंकुर गोयल और अरविंद राय के अलावा बंजारी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिन्हा, सचिव भूपेंद्र सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, सोहन सिन्हा इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments