*अम्बेडकर जयंती पर विशेष ग्राम सभा हुई*
दुर्गूकोंदल 14 अप्रैल 2025 ।ग्राम पंचायत राऊरवाही के आश्रित ग्राम महेंद्रपुर में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. बीमराव अम्बेडकर को याद किया गया ।अम्बेडकर का आज ही के दिन जन्म हुआ था।इसी अवसर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।ग्राम सभा में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए गए।ग्राम पंचायत क्षेत्र के गाँवो में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत सरपंच बलराम टेपारिया, जनपद सदस्य पीलम नरेटी,पीठासीन अधिकारी डिकेश साहू, रोजगार सहायक सचिव भरत निषाद, रतीराम जैन,रमसु नरेटी, नरेश कोमरा, मेहर उयके,सुरेश जैन,नरसिंह उयके,जयपाल उयके,पवन मंडावी,कृष्णा पटेल,रमेश्वर जैन, वार्ड सदस्य क्षेत्र के ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
0 Comments