­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: देवरी में जल संकट से ग्रामीण परेशान, नल-जल योजना का काम अधूरा संवाददाता मंदीप सिंह स्थान खैरागढ़ 00 हैंडपम्प व कुंआ सूखने से पानी की हो रही किल्लत 00 आसपास के गांव में भी बना हुआ है पेयजल संकट खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र के ग्राम देवरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना अधर में लटका हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत दो वर्ष से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने पाइप लाइन बिछाकर अधूरा छोड़ दिया गया है। कहीं पर पानी टंकी निर्माणाधीन है तो कहीं शुरू भी नहीं हुआ है। दो साल बाद भी नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से जिले के कई गांवों में पेयजल का संकट बरकरार है। मैदानी इलाकों के साथ ही वनांचल क्षेत्र में भी अब जल संकट दस्तक दे रहा है। ग्राम देवरी सहित आसपास के गांवों में कुंए सूख चुके हैं जिसके कारण आसपास के हैंडपम्प में भी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को दूसरों पर आश्रित होना पड़ रहा है, गांव में कुछ एक जल स्रोत काम कर रहे हैं जहां पानी के लिये लंबी कतारें लगी रहती है। देवरी के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या बहुत ही चिंताजनक है, नलों से कभी पानी आता है तो कभी पानी का नमो निशान नहीं रहता। सरकारी कुएं का हाल कुछ ऐसा है कि वहां चुल्लू भर पानी नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव का सरकारी कुंआ भी सूख चुका है जिस पर लोग निर्भर रहते थे। वार्ड में लगभग 200 से अधिक लोग निवासरत हैं जो इसी कुएं के पानी से अपना जीवन-यापन करते हैं। सालों से कुएं के जीर्णाेद्धार व साफ-सफाई को लेकर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं देने से कुएं की स्थिति खराब हो गई है जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगताना पड़ रहा है।

 देवरी में जल संकट से ग्रामीण परेशान, नल-जल योजना का काम अधूरा


संवाददाता मंदीप सिंह 

स्थान खैरागढ़ 


00 हैंडपम्प व कुंआ सूखने से पानी की हो रही किल्लत


00 आसपास के गांव में भी बना हुआ है पेयजल संकट 



खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र के ग्राम देवरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना अधर में लटका हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत दो वर्ष से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने पाइप लाइन बिछाकर अधूरा छोड़ दिया गया है। कहीं पर पानी टंकी निर्माणाधीन है तो कहीं शुरू भी नहीं हुआ है। दो साल बाद भी नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से जिले के कई गांवों में पेयजल का संकट बरकरार है। मैदानी इलाकों के साथ ही वनांचल क्षेत्र में भी अब जल संकट दस्तक दे रहा है। ग्राम देवरी सहित आसपास के गांवों में कुंए सूख चुके हैं जिसके कारण आसपास के हैंडपम्प में भी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को दूसरों पर आश्रित होना पड़ रहा है, गांव में कुछ एक जल स्रोत काम कर रहे हैं जहां पानी के लिये लंबी कतारें लगी रहती है। देवरी के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या बहुत ही चिंताजनक है, नलों से कभी पानी आता है तो कभी पानी का नमो निशान नहीं रहता। सरकारी  कुएं का हाल कुछ ऐसा है कि वहां चुल्लू भर पानी नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव का सरकारी कुंआ भी सूख चुका है जिस पर लोग निर्भर रहते थे। वार्ड में लगभग 200 से अधिक लोग निवासरत हैं जो इसी कुएं के पानी से अपना जीवन-यापन करते हैं। सालों से कुएं के जीर्णाेद्धार व साफ-सफाई को लेकर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं देने से कुएं की स्थिति खराब हो गई है जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगताना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे