­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, बंगलादेशी व अन्य संदिग्धो की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने चलाया अभियान।

जिला राजनांदगांव

बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, बंगलादेशी व अन्य संदिग्धो की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने चलाया अभियान।

चोरी एवं अन्य अपधारों में लगाम लगाने के लिए सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में संदिग्धों को किया जा रहा चेकिंग।

 थाना बसंतपुर, डोंगरगांव, सोमनी एवं ओपी चिखली पुलिस, तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 170 से अधिक लोगों को चेक किया गया जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व्यक्ति नही पाया गया। 

दीगर प्रांत व दीगर जिला से आये मुसाफिरों/फेरीवालों का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया जा रहा है।

शहर के विभिन्न मोहल्ले के साथ-साथ (अटल आवास/इंदिरा आवास) आदि के मकान व किरायेदारों को चेक किया जा रहा है। 

नगर/ग्रामों में घुमघुम कर फेरी लगाने वाले, खोमचा वाले आदि संदिग्धों से पूछताछ कर की जा रही है चेकिंग।

होटल/ढाबा फूटपाथ आदि में ठहरे लोगों की भी की जा रही है चेकिंग।

मुसाफिरों के संबंध में की गई कार्यवाही का रिकार्ड अपने-अपने थाना/चौकी में रखने के दिये गये निर्देश। 

मकान मालिकों को भी किरायेदारों के संबंध में सभी जानकारी एकत्रित करने व उनके संबंध में थाना को सूचना देने की दी गई हिदायत।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी आदि की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत दिनांक 





26.04.2025 को सभी थाना/चौकी में अभियान चलाकर बंगलादेशी एवं अन्य बाहरी मुसाफिरों को चेक किया जा रहा है साथ ही संदिग्ध किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है, इसी तारतम्य में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अभिनंदन गैलेक्सी अपार्टमेंट, इंदिरानगर एरिया, इस्कान वाटिका, पनेका चौक, उत्सव अपार्टमेंट बसंतपुर रोड़ में जाकर लगभग 60 लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नही पाया गया। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा न्यू बस स्टैंड इंदिरा आवास में करिब 50 लोगों को चेक किया गया जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नही मिला। थाना सोमनी पुलिस द्वारा कोपेडीही, कल्याणी इस्पात एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 40 लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व्यक्ति नही पाया गया। ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा मचानपार, दिवानटोला, तुमडीबोड़ एवं अन्य ग्रामिण क्षेत्रों में जाकार लगभग 20 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नही पाया गया। ओपी चिखली पुलिस द्वारा अपने चौकी क्षेत्रों में लगभग 20 लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व अन्य मुसाफिरों की चेकिंग किया गया जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व्यक्ति नही पाया गया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे