*टंकी निर्माण पुरा,लेकिन जल जीवन मिशन का काम अधूरा*
दुर्गूकोंदल 9अप्रैल् 2025 । ग्राम पंचायत हाटकोंदल के आश्रित ग्राम भीरावही में 2 साल से जल - जीवन मिशन का काम अधूरा पड़ा है। भीरावही में बोर खनन नहीं हुआ है। इसकी वजह से यहाँ काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। मिशन का काम शुरू होने से ग्रामीणों को आस बंधी थी की गर्मियों में पानी की समस्या नहीं होगी। काम अधुरा होने से इस बार भी गर्मियों में गाव में पानी को लेकर समस्या बना रहेगी। गांव में 300 घर है, जिसमें 100 घरों में पाइप लाइन विस्तार के साथ स्टैंड पोस्ट बनाई गई। गर्मी का मौसम आ गया हो लेकिन नल से पानी नहीं मिलने के कारण गांव वाले परेशान हैँ। जल-जीवन मिशन के काम में काफी लेटलतीफी हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल्द बोर खनन करावकर पानी सप्लाई शुरू किया जाए ।ताकि इस भीषण में शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को मिल सके। हाटकोंदल के सरपंच हिरेसिंह दर्रो, सन्तराम चुरेन्द्र,-संतुराम-धुर्वे, देविका कावड़े, कांति पटेल ने बताया टंकी बनकर तैयार है, बोर खनन, पाइपलाइन और स्टैंट पोस्ट का काम भी अधूरा हुआ है ।
0 Comments