Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: वन परिक्षेत्र सामान्य डोंगरगढ़,अवैध खनन मामले में जेसीबी और हाइवा पर पीओआर क्रमांक 127/3/7 दिनांक 23/12/2024 को कार्यवाही वन विभाग के द्वारा किया गया था

लोकेशन - राजनांदगांव 

रिपोर्टर अनिल सिन्हा 

वन परिक्षेत्र सामान्य डोंगरगढ़,अवैध खनन मामले में जेसीबी और हाइवा पर  पीओआर क्रमांक 127/3/7 दिनांक 23/12/2024 को कार्यवाही वन विभाग के द्वारा किया गया था  



जिसे चार माह बाद उपधारा (1) खण्ड (क) के अधीन प्रतिकर के रूप में  प्रतिगृहित धन की राशि वन विभाग के द्वारा वसूल किया गया है।कुल राशि 3,49,197,रुपए दिनांक 17/04/2025 को रशीद काट मालिक को गाड़ी सुपुर्द किया गया,

जंगल में हो रहे अवैध खनन के रोकथाम के लिए बहुत जरूरी इस तरह की कार्यवाही हो,

और आने वाले समय में अवैध खनन करने पर डर बना रहे,

लोकल के जनता अधिकार  छोड़ कोई भी सामान लकड़ी खनिज की तस्करी करने वाले ऊपर कड़ी कार्यवाही हो तभी जंगल बचा रहेगा,

Post a Comment

0 Comments