Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: मुढ़ीपार मे राशन लेने ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, सप्ताह भर करते है इंतजार

मुढ़ीपार मे राशन लेने ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, सप्ताह भर करते है इंतजार 




मुढ़ीपार। खैरागढ़ ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम मुढ़ीपार मे संचालित शासकीय उचित मूल्य  दुकान मे ग्रामीणों को राशन छुड़ाने मे लगभग छ: माह से  परेशानिया हो रही है। इन दिनों यहा के ग्रामीण सप्ताह भर से अपने सारे काम काज को छोड़कर राशन दुकान के लाइन मे लगे रहते है। फिर भी दिनभर मशक्कत के बौजूद उन्हे राशन नहीं मिल पाता है। उसके बाद मायूस होकर घर चले जाते है। 

सेल्समेन की मनमानी

मुढ़ीपार मे संचालित राशन दुकान मे सेल्समेन की मनमानी बताया जाता है। ग्रामीणों  की  कहना है  कि हम लोग दिनभर लाइन मे लगे रहते है और वही रसुखदार लोगो को तुरंत राशन दे दिया जाता है। जिसमे सेल्समेन की भी मनमानी सामने आता है। हमारे प्रतिनिधि जब दोपहर को राशन दुकान पहुचे तो कुछ ही ग्रामीण राशन लेने वहां मौजूद थे बाकी हताश होकर अपने घर चले गये थे। 

राशन दुकान के सामने बोर्ड भी नही

मुढ़ीपार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे राशन वितरण तो किया जा रहा है लेकिन उसके सामने दुकान के नाम से  एक बोर्ड या बैनर भी नही लगाया गया है। जिस पर सोसायटी प्रबंधक पर गंभीर लापरवाही दर्शाता है। वही इस मामले को लेकर मुढ़ीपार सोसायटी अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा से 9907167650 नम्बर पर कॉल किया गया किन्तु सम्पर्क नही हो पाया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments