थाना - पुलिस चौकी तुमडीबोड जिला - राजनांदगांव
अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर पुलिस चौकी तुमडीबोड की कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 बल्क लीटर कीमती 22040/-रूपये किया गया जप्त।
आरोपीगण के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 01 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया और कार्यवाही के बाद फरार ढाबा संचालक की पता तलाश की जा रही।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल (भापुसे) एवं पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा बदमाशों एवं अवैध शराब परिवहन, बिक्री करने वाले तथा शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12/04/2025 को ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम कोहका बिहार पटना ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा कि सुचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये अनुसार मोैके पर पहंुचकर घेराबंदी कर ढाबा के पास खेत में मात्रा से अधिक शराब छुपाकर रखे व्यक्ति को पकडा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिसाहूटोला वार्ड नं. 06 पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव को अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से नीले रंग के पेप्सी लिखे प्लास्टिक के 07 कैरेट में 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 02 नग नीले रंग के प्लास्टिक के बोरी में 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 01 सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 एम.एल. कीमती 22040/-रूपये पाये जाने पर आरेापी से शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस देकर मांग करने पर आरोपी द्वारा ढाबा संचालन कर्ता अंकित यादव के द्वारा शराब खरीदकर लाकर उसे देकर ढाबा के साईड में खेत में छुपाकर रखकर बिक्री करने कहने पर वह अवैध रूप से अंकित यादव के साथ शराब बिक्री करता है। बताते हुए शराब को रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होना नोटिस में लिखकर बताने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 एम.एल. कीमती 22040/-रूपये को गवाहो ंके समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया तथा अन्य फरार आरोपी ढाबा संचालक अंकित यादव की पता तलाश की जा रही है।
नाम आरोपी - रोहित वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिसाहूटोला वार्ड नं.06 पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव फरार आरोपी - बिहार पटना ढाबा संचालक अंकित यादव पिता रंजीत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल, चौकी प्रभारी उप निरी.कैलाश चंद्र मरई, प्र.आर. 1506 लोकनाथ वर्मा, आर. 1233 कमल नेताम, आर. 312 थलेश देशमुख, चालक आर. 521 राकेश वर्मा का कार्य सराहनीय रहा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments