­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर पुलिस चौकी तुमडीबोड की कार्यवाही।

थाना - पुलिस चौकी तुमडीबोड                                             जिला - राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर पुलिस चौकी तुमडीबोड की कार्यवाही।                                                 

आरोपी के कब्जे से 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 बल्क लीटर कीमती 22040/-रूपये किया गया जप्त। 



आरोपीगण के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 01 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया और कार्यवाही के बाद फरार ढाबा संचालक की पता तलाश की जा रही।                      

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल (भापुसे) एवं पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा बदमाशों एवं अवैध शराब परिवहन, बिक्री करने वाले तथा शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12/04/2025 को ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम कोहका बिहार पटना ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा कि सुचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये अनुसार मोैके पर पहंुचकर घेराबंदी कर ढाबा के पास खेत में मात्रा से अधिक शराब छुपाकर रखे व्यक्ति को पकडा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिसाहूटोला वार्ड नं. 06 पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव को अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से नीले रंग के पेप्सी लिखे प्लास्टिक के 07 कैरेट में 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 02 नग नीले रंग के प्लास्टिक के बोरी में 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 01 सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 एम.एल. कीमती 22040/-रूपये पाये जाने पर आरेापी से शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस देकर मांग करने पर आरोपी द्वारा ढाबा संचालन कर्ता अंकित यादव के द्वारा शराब खरीदकर लाकर उसे देकर ढाबा के साईड में खेत में छुपाकर रखकर बिक्री करने कहने पर वह अवैध रूप से अंकित यादव के साथ शराब बिक्री करता है। बताते हुए शराब को रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होना नोटिस में लिखकर बताने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर कुल जुमला 45060 एम.एल. कीमती 22040/-रूपये को गवाहो ंके समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया तथा अन्य फरार आरोपी ढाबा संचालक अंकित यादव की पता तलाश की जा रही है। 

नाम आरोपी - रोहित वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिसाहूटोला वार्ड नं.06 पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव फरार आरोपी - बिहार पटना ढाबा संचालक अंकित यादव पिता रंजीत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल, चौकी प्रभारी उप निरी.कैलाश चंद्र मरई, प्र.आर. 1506 लोकनाथ वर्मा, आर. 1233 कमल नेताम, आर. 312 थलेश देशमुख, चालक आर. 521 राकेश वर्मा का कार्य सराहनीय रहा।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे