बालोद
लोकेशन -सनौद
तारीख 13/04/25
स्वस्थ खुशनुमा जीवन जीने की कला - ब्रम्हाकुमारीज
शिव दर्शन भवन, गुण्डरदेही के द्वारा ग्राम सनौद में समस्त ग्राम वासियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्वस्थ खुशनुमा जीवन जीने की कला सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन 10 अप्रैल 2025 को किया गया है इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सरपंच हीलेश्वर पटेल जी ग्रामीण भूत पूर्व सचिव सुनील साहू जी ,लाल साहू विश्वनाथ पटेल विजयपाल निषाद एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर शिविर का लाभ ले रहे हैं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्म कुमारी रेणुका बहन ने आत्मा की शक्तियों का वर्णन करते हुए कहा की आत्मा मन,बुद्धि और संस्कार से बनी हैं यह आत्मा की पावर है जब आत्मा इच्छा करती है ,सोचती है तो वह मन है और जब आत्मा किसी बात का निर्णय लेती है तो उसे बुद्धि कहते हैं और जब आत्मा पर कर्मों की छाप पड़ती है अब उसे अध्यात्मिक भाषा में संस्कार कहा जाता है जहां राजयोग के द्वारा मन बुद्धि और संस्कार को ज्ञान के द्वारा सही दिशा देने पर ही सुख शांति आनंद की अनुभूति कर सकते हैं इसके लिए नित्य सत्संग करें अर्थात प्रतिदिन सत्य का संग करें जिससे विचारों में बदलाव आएगा और जहां संकल्प में बदलाव आता हो तो कहा जाता है जैसा सोच होगा वैसा संसार होगा साथ ही जानवी पाल एवं निधि के द्वारा अध्यात्मिक नित्य की प्रस्तुति की गई
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रुपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments