Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ग्राम पड़कीभाट के नवनिर्वाचित सरपंच नुपेंद्र यादव की गन्दी नियत आयी आम जनता जे सामने

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


ग्राम पड़कीभाट के  नवनिर्वाचित सरपंच नुपेंद्र यादव की गन्दी नियत आयी आम जनता जे सामने 


नौकरी लगाने के नाम से पैसे या पैसे के बजाये कुछ और कहकर रखी अपनी डिमांड 


सारी बाते मोबाइल में हुई रिकॉर्ड  ऑडियो हुआ वाइरल 


 जाने क्या कुछ है इस मामले में 



    पूरा मामला  जो है बालोद जिला मुख्यालय से करीबन 5 से 6 किलोमीटर ग्राम पड़किभाट का है जहा रहने वाली विधवा महिला  जिसने नयी संचालित आगनबाड़ी केंद्र के लिए कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने को थी. महिला नें बताया की भर्ती प्रक्रिया में साफ लिखा था की  जो महिला विधवा है परित्याग हो   ऐसे महिला  को पहले प्राथमिकता दी जाएगी.महिला का नाम पहले लिस्ट में आ जाता है जैसे हि इसकी जानकारी सरपंच को मिलती है वह तुरंत महिला का नंबर निकलवाकर महिला को कॉल करता है   नवनिर्वाचित सरपंच नुपेंद्र यादव बोल रहा नौकरी लगा दूंगा बदले में मुझे पैसे चाइये.महिला नें कहा मेरे पास पैसे तो नहीं है अभी 

तो सरपंच नें  कहा बदले में कुछ और की डिमांड रख डाली  गलती से ये सारी बाते महिला के फ़ोन में रिकॉर्ड हो गयी . मामला सबके सामने तब आया जब महिला नें ये सब बाते अपने घर परिवार समाज में बताई तब जाकर पुरे गांव में ये बात फ़ैल गयी. 

जब महिला नें सरपंच की बात नहीं मानी तब सरपंच नें लिस्ट में आयी तीसरे नंबर की महिला से दवा आपत्ति लगवा दिया. अब देखना ये है भर्ती प्रक्रिया  में हो रही गड़बड़ी से क्या इस महिला को इंसाफ मिलेगा या नहीं 


इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज हो चुकी है. एस पी के पास भी सतनामी समाज नें ज्ञापन सौपा है.  सतनामी समाज इस घटना से ख़फ़ी आक्रोषित है. और कड़ी कार्यवाही की मांग की है.


आपको बता दे की सरपंच बीजेपी से जुडा हुआ है अब देखना ये है जहा एक ओर भारतीय जनता पार्टी महिला का सम्मान कर रही वही कुछ लोग  पार्टी  में ऐसे हरकत करकर भारतीय जनता पार्टी का नाम ख़राब कर रहे. ऐसे में देखना यह है की भारतीय जनता पार्टी इस तरह के जुड़े लोगो पर क्या उचित कार्यवाही करती है या नहीं.

Post a Comment

0 Comments