डोंगरगढ़ मुक्तिधाम सौंदर्यकरण भूमिपूजन किया गया,भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
समिति द्वारा सांसद संतोष पांडे द्वारा लगभग ग्यारह लाख रूपये निधि से मुक्तिधाम सौन्दर्यकरण भूमिपुजन का कार्य प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती की उपस्थिति में रिटायर्ड स्टेशन मास्टर एवं विश्वहिंदुपरिषद के विश्वनाथ यादव जी के द्वारा नारियल फोड़ कर भूमिपूजन किया गया उक्त अवसर पर सुरेन्द्रसिंग बन्नोआना, सुनील जैन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, अमित जैन, जस्मितसिंग बन्नोआना, मोंटी भाटिया,पार्षद निर्मलकर, डीकेश राव, भूपेंद्र मरकाम, पिंटू भाटिया, वीरेन्द अग्रवाल, कैलास अग्रवाल, मनोज गुप्ता,सविता दरगढ़, लक्ष्मी यादव, विनीत यादव चेतन अग्रवाल, श्याम तिवारी, विजय कोटांगले,विनय बंसल, सहित बहुसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे l
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments