## सुशासन तिहार 2025: तीसरे चरण का आगाज 5 मई से, जिले में लगेंगे 21 समाधान शिविर
संवाददाता- मंदीप सिंह
स्थान- खैरागढ़
खैरागढ़. कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में "सुशासन तिहार 2025" के तीसरे चरण की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह चरण 5 मई से 31 मई 2025 तक चलेगा और इस दौरान जिले में कुल 21 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें से 15 शिविर ग्राम पंचायतों में और 6 शिविर नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे।
कलेक्टर श्री चंद्रावाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप "सुशासन तिहार-2025" का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी करना, विकास कार्यों को गति देना तथा जनता, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण (8 से 11 अप्रैल) में जिले में 96,481 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 95,504 मांग संबंधी और 978 शिकायत संबंधी थे। इनमें से 80,319 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर संबंधित विभागों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण की प्रक्रिया जारी है।
तीसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 5 मई से शुरू होने वाले समाधान शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे और मौके पर ही समाधान योग्य मामलों का निराकरण किया जाएगा। विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराएंगे। इन शिविरों में विकासखंड और अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे, साथ ही जिला स्तर के कुछ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के शिविरों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था रहेगी।
कलेक्टर श्री चंद्रावाल ने बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कुछ समाधान शिविरों में शामिल होकर आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे और योजनाओं के जमीनी स्तर पर लाभ की जानकारी लेंगे। वे जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और विभिन्न संगठनों व नागरिकों से भेंट भी करेंगे।
कलेक्टर ने पत्रकार बंधुओं से इन समाधान शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments