लोकेशन बालोद
संजय कुमार
*भारतीय राजनीति में अप्रतिम ,अद्वितीय शिक्षाविद चिंतक राष्ट्रवादी नेता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती भाजपा कार्यालय में मनाई गई*
*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित*
बालोद
भारतीय जन संघ के संस्थापक, भाजपा के प्रेरणा पुरुष, महान चिंतक, शिक्षाविद, राष्ट्रवादी नेता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय में एक संगोष्ठी रखी गई जहां उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके राष्ट्र को समर्पित जीवन पर्यंत कार्यों को स्मरण किया गया संगोष्ठी में वक्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रेरणा स्रोत बताया
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि कोलकाता के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में सर आशुतोष मुखर्जी एवं योगिनी देवी के सुपुत्र के रूप में 6 जुलाई 1901 को बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षा विद के रूप में विख्यात डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1917 में मैट्रिक, 1921 में बी ए की उपाधि, 1923 में ला की उपाधि अर्जित कर इंग्लैंड में 1926 को बैरिस्टर बनाकर स्वदेश लौटे अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने अल्पायु में ही विद्या अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की 33 वर्ष की अल्पायु में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने विचारक तथा प्रखर शिक्षा विद के रूप में उनकी उपलब्धि निरंतर बढ़ती गई उनकी क्षमता और बुद्धिमत्ता के कारण गांधी जी और सरदार पटेल जी के अनुरोध पर भारत के पहले मंत्रिमंडल में शामिल हुए उद्योग मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग संहाला संविधान सभा और प्रांतीय संसद के सदस्य और केंद्रीय मंत्री के नाते उन्होंने शीघ्र ही अपनी विशिष्ट स्थान बना लिया किंतु उनके राष्ट्रवादी चिंतन के चलते अन्य नेताओं से मतभेद बराबर बने रहे फलत: राष्ट्रीयता की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानने के कारण उन्हें मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया और एक नई पार्टी बनाई जो उस समय विरोधी पक्ष के रूप में सबसे बड़ा दल था
1951 में जनसंघ की स्थापना की जिनकी राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी का विशाल वट वृक्ष खड़ा है यह उनके विचारों और चिंतन जो आज भी प्रासंगिक है
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था वहां का मुख्यमंत्री वहां का प्रधानमंत्री कहलाता था संसद में अपने भाषण में मुखर्जी जी ने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा किंतु एक देश में दो संविधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलने दूंगा अपने संकल्प को पूरा करने के लिए 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर निकल पड़े वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजर बंद कर लिया गया 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनके मृत्यु हो गई उनके संकल्प को मोदी जी ने पूरा करते हुए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया
वरिष्ठ नेता यज्ञ शर्मा ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी थे उन्होंने बहुत से गैर कांग्रेसी हिंदुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबंधन का निर्माण किया इसी समय में सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए हिंदू महासभा में सम्मिलित हुए मुस्लिम लीग की राजनीति से बंगाल का वातावरण दूषित हो रहा था वहां सांप्रदायिक विभाजन की नौबत आ रही थी सांप्रदायिक लोगों को ब्रिटिश सरकार प्रोत्साहित कर रही थी ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्होंने यह बीड़ा उठाया और बंगाल के हिंदुओं की अपेक्षा ना हो अपनी विशिष्ट रणनीति से उन्होंने बंगाल के विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम किया मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे की सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन का कट्टर विरोधी थे
वरिष्ठ नेता राजा दीवान ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और आदर्शों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है एवं राज्य पर भी लगातार तीन बार सरकार बनी और वर्तमान में भी डबल इंजन की सरकार राष्ट्रहित में कार्य कर रही है उनके त्याग और समर्पण के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगी
जिला भाजपा महामंत्री ने भी उनके जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि वह स्वाध्यायी थे व्यक्तिगत लाइब्रेरी में उनके 85 हजार पुस्तकें स्वपठित थी राष्ट्र के अप्रतिम महानायक जिनके कारण कश्मीर और बंगाल भारत का अभिन्न अंग है राष्ट्र विरोधी तत्कालिक नेहरू सरकार की योजनाओं एवं कार्यों का मुखर होकर विरोध संसद में करते थे उनके प्रश्नों से सभानिरुत्तर हो जाती थी सबसे बड़े विरोधी होने के कारण राष्ट्र के एक बड़े नेता का षडयंत्र पूर्वक रहस्यमई हत्या कर दी गई परमिट प्रथा के विरोध में उनके गिरफ्तारी पर उन्हें उसी दिन जमानत मिलनी थी किंतु दुर्भावना पुर्वक उन्हे नजर बंद रखा गया
संगोष्ठी का संचालन राकेश छोटू यादव महामंत्री ने किया एवं संगोष्ठी का आभार प्रदर्शन स्थानीय मंडल अध्यक्ष अरुण साहू ने किया
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के स्मृति स्वरूप पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कमलेश सोनी, लोकेश श्रीवास्तव ,माहेश्वरी ठाकुर, निशा योगी, प्रेम साहू , धर्मेंद्र साहू,गिरजेश गुप्ता, दीपक लोढ़ा, रवि प्रकाश पांडे ,विनोद कौशिक, संतोष कौशिक, धर्मेंद्र साहू ,पुष्पेंद्र तिवारी, प्रीतम यादव, महेश पाठक, रविंद्र कुमार टेमरिया ,संतोष साहू ,वीरेंद्र साहू ,संतलाल साहू ,मुकेश कुमार, बाल सिंह साहू ,शेरु जसूजा सही तान्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
8103674307
0 Comments