भटके चीतल को ग्रामीणों ने बचाया, कुत्ते ने किया था घायल, वन विभाग को सौंपा
डोंगरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम आसरा में रविवार को खेत में भटककर आए एक घायल चीतल को ग्रामीणों ने बचाया और वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि यह चीतल अपने झुंड से अलग होकर खेतों में भटक गया था, जिस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।
घटना की जानकारी सबसे पहले ग्रामीण लखन साहू को मिली, जिन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद सरपंच शरद वैष्णव के मार्गदर्शन में छोटू जगने, खुमान साहू, ओगेश्वर साहू, रामु निषाद, नरेंद्र, लक्ष्य, सुरेश सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों के हमले से चीतल को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चीतल को इलाज के लिए गांव के साहू भवन में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग राजनांदगांव उड़नदस्ता की टीम को सूचित कर चीतल को उनके सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments