डोंगरगढ़ मोहरा चौकी छेत्र ग्राम मुढ़ीया बीजेपी नेताओं के संरक्षण में गांव बहिष्कार का मामला ,
बीजेपी नेताओं की मनमानी
जिला पंचायत सदस्य मन के मुताबिक बोरतालाव थाना प्रभारी काम नहीं किया हटाया गया इससे आप अनुमान लगा सकते हैं, राजनीति कितनी हावी हैं।
सूत्रों के माने मुढीया मामले में भी बीजेपी नेताओं और जिला पंचायत सदस्य किरण साहू का अंदरूनी स्पोर्ट के कारण इस मामले का निराकरण भी नहीं हो रहा हैं,।
इन नेताओं के स्पोर्ट के किसी व्यक्ति का गांव बहिष्कार नहीं हो सकता गांव में अपने कार्यकर्ता को खुश करने अधिकारियों काम को बाधित करते हैं,
बड़ी शर्म की बात हैं,नेताओं द्वारा चुनाव में लाखों खर्च कर देते हैं,अपनी प्रचार के लिए किन्तु गांव में जागरूक करने एक रुपए खर्च नहीं किया जाता खास कर गांव बहिष्कार मामले में प्रमुख लोगो को अभी तक जागरूक करने में असफल छेत्र के नेता,
अपनी वोट बैंक की राजनीति में किसी एक गरीब व्यक्ति को अपने चमच लोगो से प्रताड़ित करवाना कहा कि राजनीति ऐसा कर गांव प्रमुख को गलत काम में बढ़ावा दें रहे हैं बीजेपी नेता। ,
एस डी एम द्वारा तहसीलदार को आदेशित किए गुजर गए बीस दिन अभी तक कोई जांच नहीं किया न ही कोई कार्यवाही किया गया,
बीजेपी नेत्री अपने चमच को खुश करने गांव बहिष्कार मामले की निराकरण होने नहीं दिया जा रहा हैं,बड़ी शर्म की बात गांव बहिष्कार इस मामले में अभी तक निराकरण हो जाना था ,किंतु महान नेताओं के वजह इस तरह के मामले सामने आते हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments