Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ हारते ही दरकिनार होते जा रहे नेता*

*भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ हारते ही दरकिनार होते जा रहे नेता* 


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*सरकार में हुई उपेक्षा से लगी   चोंट को संगठन के जरिए मरहम लगाने की आधा अधूरी कोशिश हुई




     *गरियाबंद* --भाजपा सरकार में  निगम मंडल के घोषणा के बाद संगठनात्मक नियुक्तियां हुई।दोनो ही सूची  बिन्द्रानवागढ़ के राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े करने वाले नजर आए। प्रभावित नेता, कार्यकर्ता अंदर ही अंदर सुलग भी रहे।बोलने को जेहन में कई दर्द भरे है।आपसी चर्चाओं में मन के उबाल बाहर भी आते दिख रहे पर विद्रोह करना तो दूर सार्वजनिक रूप से बोल पाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे।पार्टी की

सरकार है, ऐसे में  विद्रोह किया रो  अनुशासन का डंडा चलने और राजनीति के साथ साथ रुतबे में विराम लगाने का भय बना हुआ है। ऐसा नहीं कि नेताओं ने अपने अपने स्तर पर पद पाने प्रयास नहीं किया हो,और ना ही अपनी दुखड़ा बड़े नेताओं के सामने न सुनाया हो।सब कुछ के बाद भी हासिल कुछ नहीं हुआ है, माना जा रहा है मन में उठ रहे उबाल समय आने पर ज्वालामुखी बन कर फट पड़ेगा।बिन्द्रानवागढ़ के नेताओं को कम तर आंकने पर अब यह सवाल उठ रहा की क्या इस बार विधान सभा हुई मामूली हार इसकी वजह है,जबकि लोकसभा चुनाव में पूर्व की तरह बेहतर परिणाम देने में सफल रहा है


*निगम मंडल आयोग में नहीं मिला स्थान*_ 


निगम मंडल की नियुक्तियों में सबसे प्रबल दावेदारी दो बार के विधायक डमरूधर पुजारी की थी,पुजारी अब तक कोई चुनाव नहीं हारे। पिता बलराम पुजारी भी तीन बार के विधायक रहे जिन्होंने भी हार का कभी सामना नहीं किया।दावेदारों में विधायक प्रत्याशी रहे गोवर्धन मांझी भी रहे जो महज 800 मतों से भितरघातियों के वजह से हार गए।2013 के चुनाव में 32 हजार मतों से जीतने का रिकॉर्ड बना कर संसदीय सचिव का ओहदा हासिल किए थे।सबसे ज्यादा पढ़े लिखे होने के कारण इस बार की भावी सरकार में अहम चेहरा का अघोषित ऐलान ही इनके लिए हार का कारण बन गया।जम कर भितरघात हुई और गढ़ में ये 800 मतों से हार गए।हिंदू धर्म और गौ रक्षक बाबा उदय नाथ,आदिवासी नेता हलमन ध्रुवा जैसे चेहरे को निगम मंडल में शामिल होने का इंतजार है।


*संगठन की अधूरी मरहम पट्टी,कितना भर पाएगा घाव..?*


_ बिन्द्रानवागढ़ की उपेक्षा संगठन में भी हुई जो रह रह कर कचोट रहा।लंबे  अंतराल के बाद भाजपा जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ।17 की टिम में मजह 7 कार्यकर्ताओं को टिम में शामिल किया गया।जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर बिन्द्रानवागढ़ में आते है।शेष प्रभावी पद राजिम विधान सभा क्षेत्र के चेहरों को मिला।अन्य 6 पदों पर बिन्द्रानवागढ़ के नेताओं को जिम्मेदारी देकर साधने की कोशिश हुई है।जिला कार्यकारिणी में प्रभावी पद पर  सर्वाधिक 5 चेहरे  गरियाबंद मंडल के हैं।गोहरापदर और अमलीपदर मंडल से दो दो नाम झाखरपारा से केवल 1 को मिली ,जबकि देवभोग मंडल से किसी भी नेता को स्थान नहीं मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।सुधीर भाई पटेल, कुंज बिहारी बेहरा,रामरतन मांझी, योगेश शर्मा,रामदास वैष्णव,अनिल बेहेरा,चंद्रशेखर सोनवानी, खीरलाल नागेश, शोभाचंद्र पात्र,लम्बोदर नेताम, निर्भय सिंह ठाकुर,जयराम साहू,तानसिंह मांझी  समेत कई नाम ऐसे है जिन्हें स्थान दिया जाना चाहिए।जनसंघी पिता के पुत्र गुरुनारायण तिवारी जैसे नाम भी हैं जो पिछले 35 साल से सेवा दे रहे पर उन्हें जिला कार्यकारिणी में महज उपाध्यक्ष पद देकर संतुष्ट करने की कोशिश हुई है।


 *बिन्द्रानवागढ़ भाजपा के लिए क कहलाता था अभेद्य गढ़*


1957 से शुरू आम चुनाव में 15 बार विधान सभा चुनाव हुए,जिसमें जनसंघ और भाजपा से 9 बार जनता ने विधायक चुने।शेष 6 बार भाजपा नेताओं के बागी तेवर के कारण ही कांग्रेस को बहुत कम मतों से विधायक बनाने का मौका भाजपाई ही दिला दिए।2003 के पहले प्रदेश और केंद्र में  कांग्रेस की सरकार का बोलबाला था।ऐसे विषम परिस्थितियों के बावजूद बिन्द्रानवागढ़ में भाजपा का झंडा बुलंद करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं ने विधायक के अलावा संसद के चुनाव में अहम भूमिका रख, बिंद्रा नवागढ़ को भाजपा के लिए अभेद्य गढ़ में तब्दील कर दिया था।


*संगठन के जिला पदों में देवभोग मण्डल की घोर उपेक्षा से कार्यकर्ता का मन खिन्न*


वहीं बीते दिनो में भाजपा के जिला संगठन के पदों पर मनोनयन हुआ जिसमें मण्डल गरियाबंद से 5,गोहरापदर से 2 श, फिंगेवर से 3,कांदाडोंगर से ,राजिम,छुरा मैनपुर, झाखरपारा  से एक एक  कार्यकर्ता को पदों से नवाजा गया मगर देवभोग, मालेवांचल,खड़मा,कोपरा मण्डलों की उपेक्षा करने से यहां के कार्यकर्ता का मन खिन्न  हो गया है और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे