Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: व्यपहरण कर बंधक बनाकर डकैती करने वाले आरोपीगण को थाना लालबाग पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

थाना - लालबाग  जिला - राजनांदगांव 

 व्यपहरण कर बंधक बनाकर डकैती करने वाले आरोपीगण को थाना लालबाग पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। 

 आरोपीगण द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी को जबरदस्ती बंधक बनाकर मारपीट, डरा धमका कर उसके नगदी 4000/रूपये व आन लाईन 20000/रू. का किये थे लूट।

 05 आरोपीगण के द्वारा डकैती की घटना को दिया गया था अंजाम।

 घटना दिनांक से फरार थे आरोपीगण 

 म्ुाुखबीर सुचना व मोबाईल टावर के लोकेषन के आधार पर आरोपीगण की हुई गिरफ्तारी।

प्रकरण के 02 आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।



 षेष 03 आरोपीगण अभी भी है सकुनत से फरार।घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल को किया गया जप्त।नाम आरोपीगण - 01. नितिन साहू पिता विनोद कुमार साहु उम्र 29 साल निवासी अनुपम नगर पंजाब स्वीट्स  थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0

02. राहुल सिंह राजपूत पिता अषोक सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी मेरेगांव शासकीय क्वांटर थाना अंबागढ चौकी जिला एम.एम.सी. छ0ग0

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा थाना लालबाग उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 11/04/2025 वे अपने 03 साथियों के साथ अपने ग्राम बरगाही जा रहा था कि पुराना ढाबा के बालक संप्रेक्षण गृह के पास पीछे से नीला रंग के कार से पुरुषोत्तम साहू ऊर्फ जादू, नितिन साहू राहुल सिंग, आदित्य एवं दादा आये और प्रार्थी के आगे बीच रास्ते में कार को अड़ा दिया और रास्ता को रोककर गाडी से नीचे उतार कर मारपीट कर गाली गलौच कर रहे थे और सभी को कार में जबरदस्ती डालकर एबीस फैक्ट्री के आगे एक मकान में ले गये जहां वे सभी लोगो को कमरे अंदर रखकर रातभर सभी से मारपीट और गाली गलौच किया एवं प्रार्थी के पास रखे नगदी 4000 रूपये को लूट लिये और पैसा की मांग करने लगे। सुबह करीबन 07ः30 बजे प्रार्थी व उसके अन्य साथी मौका देखकर अपना मोबाईल व गाड़ी का चाबी लेकर वहां से भागे और दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया। प्रार्थी को जान का खतरा था इसलिये सभी लोग प्रार्थी के बडी मां के यहां भाठापारा चले गये। दिनांक 11/04/2025 के दोपहर 02ः00 बजे प्रार्थी की मां ने फोन कर बताया कि दो लोग स्कूटी में आये थे और अपना नाम पुरूषोत्तम और नितिन साहू बताया। जो तुम्हारे बेटे तरूण कहां है बोलकर पूछने लगे उन लोगो ने कहा कि तुमने तरूण को घर के अंदर छुपाया है उसे बाहर निकालो उसे हमारे हवाले कर दो तुम लोग कौन हो बोलने पर क्यो आये हो बोलने पर उन्होंने बताया कि मुझे तरूण से पैसा लेना है मै तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा कहा जिसे मेरे मां डर कर पडोसी साजिद सिद्धीकी को बुलाया पूरी घटना को बताया जिसे वे लोग मेरी मां से गाली गलौच करने लगे और बोले कि मुझे 20,000 रूपये अभी चाहिये नहीं तो तुम्हारे दोनों बेटो का मर्डर कर दूगां। तो उसकी मां के द्वारा डर से पडोसी से आनलाईन 20,000 रूपये को आरोपी के मोबाईल नंबर पर आनलाईन टंªान्सफर किया फिर वे लोग चले गये। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीर को लेते हुए  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी राजेष कुमार साहू  के नेतृत्व में दिनांक 23/07/2025 को मुखबीर सुचना व सायबर सेल से प्राप्त टावर लोकेषन के आधार पर दोनों आरोपीगण 01. नितिन साहू एवं 02 राहुल राजपूत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो अपने अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण के द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल को जप्त कर आरोपियो के विरूध्द धारा सदर का अपराध करना पाये जाने से आज दिनांक 23/07/25 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया। प्रकरण के अन्य 03 फरार आरोपीगणों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।

 सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेष कुमार साहू, सउनि शोभाराम बेरवंषी, आर. राजकुमार बंजारा, आर. कमल किषोर यादव, आर. कमलेष सहारे की भुमिका सराहनीय रहा है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे