Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति" द्वारा 130वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह संपन्न

लोकेशन भिलाई

संजय कुमार 


"स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति" द्वारा 130वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह संपन्न


भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ – "हरा भरा, स्वच्छ धरा" के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 130वें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल द्वारा किया गया।



रिसाली सेक्टर, भिलाई नगर के ब्लॉक 31/2 और 34/2 के सामने स्थित एक गार्डन को समिति द्वारा गोद लिया गया और उसे “स्वच्छ धरा वन” के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर आम के 8, बादाम के 6, एवं नीम का 1 पौधा सुरक्षा घेरे के साथ रोपित किया गया। कार्यक्रम के दौरान “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ” के नारे गूंजे।


पूर्व में लगाए गए पौधों के आसपास की गाजर घास और खरपतवार को भी हटाया गया और निर्धारित स्थान पर सुरक्षित रूप से डंप किया गया ताकि दुबारा उनका प्रसार न हो। गार्डन की देखरेख की जिम्मेदारी पास के निवासियों ने स्वयं ली है, जिससे स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और जुड़ाव उत्पन्न हो।


इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य श्याम राय ने बताया कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति निरंतर पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है, और यह देखना सुखद है कि आम लोग भी अब इस मुहिम से प्रेरित होकर स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं।


संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी स्वच्छता व पौधारोपण के इस कार्य को अपनाएं और इस मुहिम को और अधिक सफल बनाने में सहयोग करें।


गाजर घास उन्मूलन अभियान के अंतर्गत इस बार भी घास को जड़ से उखाड़कर नष्ट किया गया, ताकि वह दोबारा न पनप सके। साथ ही, गंदगी फैलाने वाले कागज, पाउच, झिल्ली, दोना-पत्तल आदि को इकट्ठा कर उचित स्थान पर फेंका गया। समिति ने मीडिया के माध्यम से भी निवेदन किया कि सभी लोग अपने आस-पास गाजर घास देखकर उसे नष्ट करें और समाज में जागरूकता फैलाएं।


इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से निम्न सदस्य शामिल हुए:

नवनीत कुमार हरदेल, सुरेंद्र साहू (प्रदेश संयुक्त सचिव), विजय कुमार सिंह, भानु शंकर बेलचंदन, श्याम राय, महेंद्र यादव, कार्तिक राम चंद्राकर, टीनल हरदेल, श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा आदि।

Post a Comment

0 Comments