Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद जिले को बड़ी सौगात- जिले में चार स्थानों पर बनेंगे महतारी सदन*

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 

बालोद जिले को बड़ी सौगात- जिले में चार स्थानों पर बनेंगे महतारी सदन*

*भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के प्रयासों से पूरी हुई वर्षों पुरानी मांग*



*छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी द्वारा बालोद जिले के चार ग्रामों — करहीभदर, कुलिया, सुरेगांव और जेवरतला — में महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।*


*यह सफलता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी के सतत प्रयासों और जिले के वरिष्ठ नेताओं की सामूहिक मांग का परिणाम है।*


हाल ही में जब माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा बालोद भाजपा जिला कार्यालय के दौरे पर आए थे, उस समय श्री देशमुख ने जिले के विकास कार्यों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें महतारी सदन की मांग प्रमुख थी। मंत्री जी ने उस पर गंभीरता से विचार करते हुए इसे स्वीकृति देने का आश्वासन दिया था, जिसे अब मूर्त रूप दे दिया गया है।


प्रमुख जानकारी-


स्थान- करहीभदर, कुलिया, सुरेगांव, जेवरतला (जिला बालोद)


प्रत्येक महतारी सदन के लिए स्वीकृत राशि- ₹30 लाख


कुल स्वीकृत महतारी सदन (राज्य में)- 166


कुल बजट- ₹49.80 करोड़



महतारी सदन योजना की विशेषताएं-


निर्माण क्षेत्र- लगभग 2500 वर्ग फुट


सुविधाएं- हॉल, कमरा, बरामदा, रसोईघर, स्टोर रूम, शौचालय, पेयजल हेतु ट्यूबवेल


उद्देश्य- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें प्रशिक्षण, आजीविका व सामुदायिक सहयोग का मंच प्रदान करना



भविष्य की योजना-


पहले चरण में प्रत्येक विकासखंड में महतारी सदन निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। अगले 5 वर्षों में सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा।


जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने जताया आभार


बालोद जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस स्वीकृति के लिए माननीय श्री विजय शर्मा जी तथा जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख का आभार व्यक्त किया है। यह निर्णय न केवल जिले की महिलाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि बालोद के समग्र विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments