Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: योग प्रशिक्षक संजय वस्त्रकार को मिला राष्ट्रीय सम्मान

*योग प्रशिक्षक संजय वस्त्रकार को मिला राष्ट्रीय सम्मान*




दुर्गुकोंदल: योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं एवं समर्पण के लिए बस्तर संभाग के जाने-माने ब्याख्याता, वरिष्ठ योग शिक्षक संजय वस्त्रकार को एक गौरवशाली राष्ट्रीय फोरम में सम्मानित किया गया। यह सम्मान रायपुर में आयोजित एक विशिष्ट संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

यह ऐतिहासिक आयोजन अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, रायपुर  के संयुक्त तत्वावधान में वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विषय “राम राज्य में निसर्गोपचार की भूमिका” रखा गया, रूपनारायण सिंह जी अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की सनातनप्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।इस गरिमामयी समारोह की मंच सज्जा देश-प्रदेश के जाने-माने हस्तियों ने की: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत डॉ. रामसुंदर दास (पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग) थे। और श्री रूप नारायण सिन्हा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिन्हा ने ही की।इस अवसर पर डॉ. अवधेश मिश्र (महासचिव, अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली), डॉ. प्राणेश गुरुगोस्वामी, डॉ. छगनलाल सोनवानी, डॉ. विवेक भारती और डॉ. उदयभान सिंह चौहान जैसे प्राकृतिक चिकित्सा जगत के प्रख्यात विद्वानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।समारोह का सर्वाधिक उल्लासपूर्ण क्षण वह था, जब बस्तर संभाग के प्रखर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रचारक संजय वस्त्रकार को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। श्री वस्त्रकार अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन (सूर्या फाउंडेशन)के बस्तर संभाग प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दूरदराज के आदिवासी अंचलों में प्राकृतिक चिकित्सा का प्रसार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रूपनारायण सिन्हा ने वस्त्रकार को प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर उन्हें देश-प्रदेश से आए योग-प्राकृतिक चिकित्सकों की एक बड़ी संख्या ने भी बधाई दी।यह सम्मान न केवल श्री संजय वस्त्रकार के व्यक्तिगत संघर्ष और समर्पण को स्वीकारोक्ति है, बल्कि छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति बढ़ते विश्वास का भी एक प्रमाण है। यह पुरस्कार उन सभी अनाम हस्तियों के लिए एक प्रेरणा है, जो प्रकृति की गोद में छिपे इलाज को जन-जन तक पहुँचाने में दिन-रात लगे हुए हैं।

इस आयोजन ने प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर चर्चा के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया और आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक जीवनशैली को एक नई दिशा देने का संकल्प दोहराया गया।

Post a Comment

0 Comments