Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: ओव्हर टेक करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा तलवार से वार कर प्रार्थी को पहुॅचाया चोट।

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

ओव्हर टेक करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा तलवार से वार कर प्रार्थी को पहुॅचाया चोट।   

फरार आरोपी को थाना बसंतपुर मे गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में। 

के प्रयास के प्रकरण दर्ज है।आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से 

आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने बाद किया जिला जेल राजनांदगांव दाखिल।




मामले का संक्षिप्त विवरण - इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 18.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2025 के रात्रि 10ः30 बजे होटल अवाना के पास गाडी ओव्हर टेक करने के नाम पर मिथलेश पाण्डया व राहुल गनवीर इसे अश्लील गाली गुप्तार कर जान से खतम करने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से इस पर वार किया जिससे इसके चेहरे में दाहिने हिस्से में चोट लगा तथा बीच बचाव करने आया इसका भाई के बाये हाथ में चोट लगा है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296,351(2),115(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया जाकर आरोपी मिथलेश पाण्ड्या को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया तथा फरार आरोपी रोहन गणनीर की पतासाजी की जा रही थी तथा फरार आरोपी रोहण गनवीर को आज दिनांक 28.08.2025 को गिरफ्तर कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।         

                   उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, म0प्र0आर0 मेनका साहू एवं अन्य स्टाफ  की सराहनीय भूमिका रही।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments