डोंगरगढ़ राजनांदगांव (छ ग)
कृष्ण जन्माष्टमी में चोर, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर।
धारदार चाकू एवं तलवार के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार ।
असमाजिक तत्व के व्यक्तियों पर पुलिस की है नजर
आरोपी शुभम वर्मा के विरूद्ध पुर्व मे मारपीट, लुट, चोरी जैसे अपराधिक प्रकारण है दर्ज ।
तीनों आरोपियों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया जेल गोविन्दा उत्सव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजनांदगंाव मोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है इसी अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के आम जनता शांति एंव सैेहार्द्रपूर्ण से गोविन्दा उत्सव मना सके इसे ध्यान में रखते हुये गस्त पेट्रोलिंग दौरान 03 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट की निम्न कार्यवाही किया गया है-
अप0क्र0- 404/2025 धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट- दिनांक- 16.08.2025 के रात्रि 20ः25 बजे कालकापारा डोंगरगढ़ में आरोपी शुभम वर्मा पिता केवल वर्मा उम्र- 18 साल 01 माह निवासी अटल आवास नाका पारा डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 जो एक धारदार लोहे का तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसे पकड़कर आरोपी से धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। आरोपी शुभम वर्मा आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के है इसके पूर्व भी आरोपी के विरूद्ध (1) अप0क्र0- 101/2022 धारा-392 34 भादवि, (2) अप0क्र0- 252/2023 धारा-457 भादवि, (3) अप0क्र0- 172/2025 धारा-296 115(2) 351(2) 3(5) बीएनएस, (4) अप0क्र0- 340/2025 धारा-296 115(2) 351(2) बीएनएस का अपराध दर्ज है।
अप0क्र0- 406/2025 धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट-दिनांक- 17.08.2025 के दोपहर 13ः30 बजे तापसी मंदिर डोंगरगढ़ के पास आरोपी प्रतीक सिंह पिता स्व0 दिनेश सिंह उम्र- 32 साल निवासी महावीर पारा वार्ड न0- 21 डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0 एवं अमन उर्फ चेतन धुर्वे पिता ललित धुर्वे उम्र- 25 साल निवासी महावीर पारा डोंगरगढ़ वार्ड न0- 21, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को मारूती सुजूकी कंपनी की कार क्रमांक- सीजी 08 बीडी 7010 में तेज साउण्ड बजाकर एवं अपने हाथ में धारदार चाकुनूमा हथियार लेकर कार के खिड़की के बाहर लहराते हुये घुम रहे थे जिसे पकड़कर आरोपीगण से 02 नग धारदार चाकुनूमा हथियार एवं कार क्रमांक- सीजी 08 बीडी 7010 को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व अप0क्र0- 631/2022 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध भी दर्ज होना पाया गया है।
आरोपी
01. शुभम वर्मा पिता केवल वर्मा उम्र 18 साल 01 माह साकिन अटल आवास नाकापारा डोंगरगढ जिला राजनांदगाव छ0ग0
02. प्रतीक सिंह पिता स्व0 दिनेश सिंह उम्र- 32 साल निवासी महावीर पारा वार्ड न0- 21 डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0
03. अमन उर्फ चेतन धुर्वे पिता ललित धुर्वे उम्र- 25 साल निवासी महावीर पारा डोंगरगढ़ वार्ड न0- 21, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी
0 Comments