Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लोकेशन बालोद संजय कुमार *सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह संपन्न* *कोई विकलांग, कोई दिव्यांग, ईश्वर की व्यवस्था है इसलिए उनके प्रति प्रेम रखिए इनको देखकर हंसीयें मत ईश्वर ने बनाया है तो वह पूजा अभिनंदन के योग्य है* दिनांक- 29 सितंबर 2025 (सोमवार) स्थान- भाजपा जिला कार्यालय, जूंगेरा – बालोद भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज बालोद जिला भाजपा कार्यालय में दिव्यांगजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर जिले भर से आए दिव्यांगजनों का शाल व श्रीफल से सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री राकेश "छोटू" यादव ने किया। कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री किशोरी साहू एवं जिला मंत्री सोमेश सोरी रहे। मुख्य वक्ताओं के विचार रखे - भाजपा प्रदेश *महामंत्री यशवंत जैन* ने अपने उद्बोधन में कहा: "ईश्वर की सृष्टि में कोई भी व्यक्ति विकलांग नहीं, दिव्यांग होता है। उन्हें देखकर हँसना नहीं, उन्हें पूजा और अभिनंदन के योग्य समझना चाहिए।" उन्होंने छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुनील कुमार के शब्दों का उल्लेख करते हुए भावुकता से कहा कि – “ऐसे व्यक्तियों के प्रति दृष्टिकोण बदलना होगा। दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में आ सकें, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ शुरू की गई हैं।” उन्होंने प्रेरणादायी उदाहरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास और क्षमताओं को रेखांकित किया। जिला अध्यक्ष *चेमन देशमुख* ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिसके माध्यम से वे पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण का भी अवसर प्रदान किया गया है। निर्वितमान जिला अध्यक्ष *पवन साहू* ने कहा- "एक समावेशी और टिकाऊ समाज की परिकल्पना तभी साकार होगी जब दिव्यांगजनों को नेतृत्व और समान अवसर मिलें।" उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी, पहुँच योग्य बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता, और सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। पूर्व जिला अध्यक्ष *कृष्णकांत पवार* ने सामाजिक सोच पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजन दया के पात्र नहीं बल्कि समाज के सम्मानित और आत्मनिर्भर सदस्य हैं। उन्हें उचित अवसर और सम्मान मिलना चाहिए। *नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी* ने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना आवश्यक है, जिससे भ्रांतियाँ दूर की जा सकें। *महामंत्री राकेश "छोटू" यादव* ने आँकड़ों के माध्यम से बताया कि 2011जनगणना के अनुसार भारत की लगभग 2.1 प्रतिशत आबादी है दिव्यांग है विश्व में 1अरब आबादी दिव्यांग है दिव्यता को साहस से शक्ति बनाया कई उदाहरण समाज को प्रेरणा देते हैं अरुणिता सिन्हा एक पैर से विकलांग हो कर भी एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला है मीडिया व शिक्षा तंत्र को उनकी सकारात्मक छवि गढ़ने में भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी पूर्व महामंत्री किशोरी साहू ने सभी दिव्यांगजनों का भाजपा परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहें - प्रदेश महामंत्री – यशवंत जैन ,जिला अध्यक्ष – चेमन देशमुख ,निर्वितमान जिला अध्यक्ष – पवन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,वरिष्ठ नेता – यज्ञदत्त शर्मा,महामंत्री – राकेश "छोटू" यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री – शाहिद खान, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर,कोषाध्यक्ष – हरीश कटझरे,मंत्री –सोमेश सोरी , प्रेम साहु, सुरेंद्र देशमुख,निशा योगी ,जिला पंचायत अध्यक्ष – तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ,नगर पालिका अध्यक्ष – प्रतिभा चौधरी, मुकेश कौडो, विनोद जैन, कमल पनपालिया, अरुण साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित समस्त मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


*सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह संपन्न*


*कोई विकलांग, कोई दिव्यांग, ईश्वर की व्यवस्था है इसलिए उनके प्रति प्रेम रखिए इनको देखकर हंसीयें मत ईश्वर ने बनाया है तो वह पूजा अभिनंदन के योग्य है*


दिनांक- 29 सितंबर 2025 (सोमवार)

स्थान- भाजपा जिला कार्यालय, जूंगेरा – बालोद


भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज बालोद जिला भाजपा कार्यालय में दिव्यांगजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई।


इस अवसर पर जिले भर से आए दिव्यांगजनों का शाल व श्रीफल से सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री राकेश "छोटू" यादव ने किया।

 

कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री किशोरी साहू एवं जिला मंत्री सोमेश सोरी रहे।


मुख्य वक्ताओं के विचार रखे -


भाजपा प्रदेश *महामंत्री यशवंत जैन* ने अपने उद्बोधन में कहा:

"ईश्वर की सृष्टि में कोई भी व्यक्ति विकलांग नहीं, दिव्यांग होता है। उन्हें देखकर हँसना नहीं, उन्हें पूजा और अभिनंदन के योग्य समझना चाहिए।"


उन्होंने छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुनील कुमार के शब्दों का उल्लेख करते हुए भावुकता से कहा कि – “ऐसे व्यक्तियों के प्रति दृष्टिकोण बदलना होगा। दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में आ सकें, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ शुरू की गई हैं।” उन्होंने प्रेरणादायी उदाहरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास और क्षमताओं को रेखांकित किया।


जिला अध्यक्ष *चेमन देशमुख* ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिसके माध्यम से वे पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण का भी अवसर प्रदान किया गया है।


निर्वितमान जिला अध्यक्ष *पवन साहू* ने कहा-

"एक समावेशी और टिकाऊ समाज की परिकल्पना तभी साकार होगी जब दिव्यांगजनों को नेतृत्व और समान अवसर मिलें।"


उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी, पहुँच योग्य बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता, और सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।


पूर्व जिला अध्यक्ष *कृष्णकांत पवार* ने सामाजिक सोच पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजन दया के पात्र नहीं बल्कि समाज के सम्मानित और आत्मनिर्भर सदस्य हैं। उन्हें उचित अवसर और सम्मान मिलना चाहिए।


*नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी* ने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना आवश्यक है, जिससे भ्रांतियाँ दूर की जा सकें।


*महामंत्री राकेश "छोटू" यादव* ने आँकड़ों के माध्यम से बताया कि 2011जनगणना के अनुसार भारत की लगभग 2.1 प्रतिशत आबादी है  दिव्यांग है विश्व में 1अरब आबादी दिव्यांग है दिव्यता को साहस से शक्ति बनाया कई उदाहरण समाज को प्रेरणा देते हैं अरुणिता सिन्हा एक पैर से विकलांग हो कर भी एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला है मीडिया व शिक्षा तंत्र को उनकी सकारात्मक छवि गढ़ने में भूमिका निभानी चाहिए।


कार्यक्रम प्रभारी पूर्व महामंत्री किशोरी साहू ने सभी दिव्यांगजनों का भाजपा परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।


इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहें -

प्रदेश महामंत्री – यशवंत जैन ,जिला अध्यक्ष – चेमन देशमुख ,निर्वितमान जिला अध्यक्ष – पवन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,वरिष्ठ नेता – यज्ञदत्त शर्मा,महामंत्री – राकेश "छोटू" यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री – शाहिद खान, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर,कोषाध्यक्ष – हरीश कटझरे,मंत्री –सोमेश सोरी , प्रेम साहु, सुरेंद्र देशमुख,निशा योगी ,जिला पंचायत अध्यक्ष – तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ,नगर पालिका अध्यक्ष – प्रतिभा चौधरी, मुकेश कौडो, विनोद जैन, कमल पनपालिया, अरुण साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित समस्त मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments