Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मानव उत्थान सेवा समिति जिला बालोद ने सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया स्वच्छता अभियान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी हुए शामिल

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


मानव उत्थान सेवा समिति जिला बालोद ने सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया स्वच्छता अभियान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी हुए शामिल



बालोद । मानव उत्थान सेवा समिति के तत्त्वावधान में सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा व पूज्य श्री विभु जी महाराज के मार्गदर्शन में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 27 व 28 सितम्बर, 2025 तक समस्त भारतवर्ष में भारत सरकार की स्वच्छता को लेकर सेवा पखवाडा के तहत दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है । समिति के क्षेत्रीय आश्रम प्रभारी महात्मा भुवनेश्वरी बाई जी के दिशा निर्देशन एवं महात्मा हृदयानंद जी के उपस्थिति में सफाई अभियान किया गया। समिति द्वारा यह भारत के विभिन्न राज्यों में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को मानव उत्थान सेवा समिति जिला बालोद द्वारा जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैंड में स्थित कर्मा परिसर से लेकर घड़ी चौक महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के आसपास सभी जगह पर स्वच्छता अभियान चलाकर 

महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, स्वच्छता अभियान किया गया इस स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से शामिल हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, बालोद जिले भाजपा के मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल चंद लुनिवाल, भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर मंत्री, मुंशीर खान एवं बड़ी संख्या में समाज के व नगर पालिका के कर्मचारी व नागरीक गण उपस्थित थे, जहां समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं से स्वागत किया।  मुख्य अतिथि सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों ने श्री महाराज जी के इस प्रेरणादायी सेवाकार्य की भूरी-भूरी प्रसंसा की। स्थानीय लोगों ने इस स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर अपने आस-पास स्वच्छ रखने तथा लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया |

    इस अवसर पर महात्मा हृदयानंद जी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था है जो लगभग कई दशकों से अध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज के अन्दर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में सतत् संलग्न है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम चला रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन मेडिसिन, रक्तदान शिविर, विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा प्राकृतिक आपदा के समय जैसे भूकम्प, बाढ़, महामारी में राहत शिविर लगाकर जन-कल्याण के कार्य करती आ रही है। अतः हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि अपने स्थान को स्वच्छता अभियान से जोड़कर स्वच्छता के लिए जागरूक करें । इस अभियान में समिति के शाखा कार्यकर्ताओं, यूथ विंग के सदस्यों व स्वंयसेवी संस्था मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों सहित अनेक लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस अभियान में जीडी कोठरी एन आर कुलहरिया नेतराम पटेल सुखीत राम ठाकुर शिवकुमार चौरके कृष्ण देवांगन नाथूराम कुलहरिया डोमेस्वर देशमुख दुष्यंत यादव मानव सेवा दल से नेतराम पटेल श्यामलाल निषाद खूब लाल भट्ट अश्वनी कुमार सिंह हरिवंश देशमुख दिनेश पटेल बिंदु कुमारी देशमुख रीपा पटेल चंपी ठाकुर लीलेश्वरी देवांगन निर्मला बाई पटेल सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments