Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.....
बिलासपुर ज़िले के टेंगनमाड़ा में आज का दिन बेटियों के नाम रहा। सरस्वती सायकल योजना के तहत विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निरंजन सिंह पैकरा (सभापति, जिला पंचायत बिलासपुर) ने बेटियों को सायकल की चाबी सौंपते हुए कहा – “ये सायकल सिर्फ दो पहियों का साधन नहीं, बल्कि बेटियों की पढ़ाई और आत्मनिर्भरता की दिशा में सुनहरा कदम है।”
विशिष्ट अतिथि श्री शंकर लाल सोनी (जनपद सदस्य), प्रदीप कश्यप (महामंत्री भाजपा मंडल बेलगहना), राजकुमार पैकरा (उपाध्यक्ष मंडल), प्रेम लाल यादव (उप सरपंच बिटकुली), लखन लाल गुप्ता (शाला समिति अध्यक्ष), अशोक मरकाम, संजय साहू, गिरिश साहू, रवि पोर्त, एवं विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार गंधर्व सहित समस्त शिक्षकगण इस गरिमामय अवसर पर मौजूद रहे।
बेटियों ने नए सपनों और उम्मीदों से दमकते चेहरे के साथ सायकल प्राप्त की। कार्यक्रम स्थल तालियों और खुशी के नारों से गूंज उठा।
संदेश साफ है – अब टेंगनमाड़ा की बेटियां सायकल पर सवार होकर ज्ञान की राह में किसी भी दूरी को चुनौती नहीं मानेंगी।



0 Comments