Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी दर्शन करने आये बिछड़े श्रद्धालुओं को पुलिस ने अपने परिजनों से मिलाया।

 जिला राजनांदगांव (छ ग) 

डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी दर्शन करने आये बिछड़े श्रद्धालुओं को पुलिस ने अपने परिजनों से मिलाया। 




क्वांर नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आए 25 बच्चे, 07 युवक/युवती एवं 09 वृद्धजन कुल 41 लोग विगत 04 दिनों में मेले के भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गए थे जिन्हें राजनांदगांव पुलिस द्वारा उन्हें ढंूढ कर उनके परिजनों को सुपर्द किया गया। 

मेला ड्यूटी पर तैनात राजनांदगांव पुलिस के तत्परता के कारण गुम हुए व्यक्तियों को सुरक्षित ढूँढ निकाला गया।

पुलिस कर्मियों ने संचार साधनों एवं सी.सी.टी.व्ही फुटेज के माध्यम से गुम बच्चे, युवा एवं वृद्धजनों को खोजने में सफलता प्राप्त कर उनके परिजनों से मिला कर मानवता और संवेदन शीलता का परिचय दिया है। 

पुलिस की त्वरित कार्यवाही से परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर लौट आई।

 इस प्रकार पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहयोग में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।




क्वांर नवरात्रि पर्व पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा इस दौरान 1000 से अधिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की गई है और क्षीरपानी में सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम से उपर मंदिर से नीचे मंदिर तक के व्यू को लगातार देख कर मोनिटर कर रही है। डोंगरगढ़ मेला के दौरान कई श्रद्धालु जिनमें बच्चे, युवक और वृद्धजन अपने परिवार सहित माता रानी के दर्शन करने एवं मेला में घुमने आते हैं, जिसमें से कई लोग भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को इसकी सूचना मिलते ही संचार साधनों का उपयोग गर इसकी जानकारी सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों तथा मेला कन्ट्रोल व सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल को दे दिया जाता है, जिसे मौके पर तैनात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ढूंढ कर उनके परिजनों तक पहुंचा रहें हैं। अब तक विगत 04 दिनों में 25 बच्चे, 07 युवक/युवती एवं 09 वृद्धजन कुल 41 लोग मेले के भीड़ गुम हो गये थे जिन्हें राजनांदगांव पुलिस द्वारा अथक मेहनत कर उन्हें मेले के विभिन्न जगहों से उन्हें खोज कर सुरक्षित उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। राजनांदगांव पुलिस की इस संवेदनशील पहल से परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार लोगों का सहयोग किया जा रहा है। पुलिस की यह अपील है कि अपने बच्चों एवं बुजुर्गों को अपने नजर में रखें हाथ पकड़ कर रखें मेले की भीड़ में कोई खो जाता है तो तत्काल पुलिस सहायत केन्द्र छीरपानी एवं नीचे मंदिर पुलिस कन्ट्रोल में तत्काल सूचना देवें, राजनांदगांव पुलिस सदेव आपके सहयोग के लिए तत्पर है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments