Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस*

 *शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस*


Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट....


बेलगहना....शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। छुट्टी के कारण छात्राओं की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी, सदस्य रूद्र अग्रवाल, राम प्रताप सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।



छात्राओं ने अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए नारियल, पुष्प अर्पित कर तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि शाला विकास समिति के सदस्यों ने स्वयं शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। इस अनोखी पहल ने सभी शिक्षकों को गौरवान्वित कर दिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।


शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। वे विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार, ज्ञान और दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गुरुओं का सदा सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करें।



इसी कड़ी में समिति के सदस्य रूद्र अग्रवाल एवं राम प्रताप सिंह ने भी अपने उद्बोधन में सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही वह ज्योति पुंज हैं, जो स्वयं जलकर समाज को उजाला प्रदान करते हैं और ऐसी पीढ़ी का निर्माण करते हैं जिस पर समाज का आगामी विकास निर्भर करता है।


कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित शिक्षक राजू यादव ने छात्राओं और शिक्षकों के आपसी व्यवहार को लेकर सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि “हम कर सकते हैं” – यही मंत्र जीवन में सफलता का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने समझाते हुए कहा कि आप केवल सफल विद्यार्थी ही नहीं हैं, बल्कि आने वाले समय में समाज के सबसे सफल इंसान भी बनेंगे। यह सोच और आत्मविश्वास ही आपको आगे बढ़ाएगा और आपके व्यक्तित्व को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्राओं द्वारा किये गए कार्यक्रम संचालन, मंच संचालन ने सभी का मन मोह लिया। पूरे दिन विद्यालय का वातावरण गुरु-शिष्य की परंपरा और आपसी स्नेह से सराबोर रहा।

Post a Comment

0 Comments