Ticker

6/recent/ticker-posts

*BELGAHNA अवैध रेत का खेल! क्या ठेकेदार–अफसर की है मिलीभगत? गाँव में गूंजा आक्रोश*


 



Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट.....


बेलगहना/बिलासपुर।

रेत माफिया और अफसरों की मिलीभगत का खेल अब बेनक़ाब होने लगा है। बेलगहना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर गाँव में हुई बड़ी बैठक ने सबको हिला दिया। ग्रामीणों ने खनिज विभाग और ठेकेदारों पर गंभीर सवाल खड़े किए और सख्त कार्रवाई की माँग की।


🔥 बैठक में उठे तीखे सवाल –




->पकड़ी गई रेत पंचायत को क्यों नहीं सौंपी गई? 20 किलोमीटर दूर करहीकछार निवासी संजय यादव को क्यों थमाई गई?

->घटना स्थल पर मौजूद न रहने वाले संजय यादव के बयान पर झूठे मुकदमे कैसे?


-> 25 गाड़ियों को 150 हाईवा कैसे दिखा दिया गया और “सेटलमेंट” के नाम पर रॉयल्टी पर्ची कैसे बाँट दी गई?


-> एक पर्ची पर हजारों गाड़ियों का धड़ल्ले से दौड़ना – आखिर किसके संरक्षण में चल रहा ये खेल?


 ग्रामीणों का फटकार –


ग्रामीणों और समाजसेवियों ने आरोप लगाया –



 “रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाओ, तो हमें ही झूठे मुकदमों में फँसा दिया जाता है!”

 “खनिज विभाग और ठेकेदार मिलकर रेत की तस्करी कर रहे हैं।”


 अब गाँव का ऐलान –


बैठक में सर्वसम्मति से ठान लिया गया कि अब अवैध रेत कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments