Ticker

6/recent/ticker-posts

*BELGAHNA सरकार की योजना से सीधा लाभ – जीवन ज्योति बीमा योजना ने परिवार को दिया सहारा*




Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......


बेलगहना......“सीधा लाभ – सीधा खाते में” यही नारा अब जमीनी हकीकत बन चुका है। एसबीआई बेलगहना ब्रांच के खाता धारक स्व. बंधन सिंह भानु की आकस्मिक मृत्यु के बाद, उनकी पत्नी रजनी भानु को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹2 लाख का बीमा क्लेम सिर्फ 7 दिन में और बिना किसी झंझट के प्राप्त हुआ।


ब्रांच मैनेजर दीपक पांडे ने खुद लाभार्थी को चेक सौंपा और कहा – “यह योजना सचमुच गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए संकट की घड़ी में संबल है। बीमा का पैसा सीधे खाते में मिलता है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होती।”



प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ ₹436 सालाना प्रीमियम पर 18 से 50 वर्ष आयु के किसी भी व्यक्ति को यह सुरक्षा कवच मिल सकता है। मृत्यु होने पर नामांकित परिवारजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता तुरंत दी जाती है।


इस त्वरित प्रक्रिया ने साबित कर दिया कि अगर खाता एक्टिव है तो योजना का लाभ सीधे और तेजी से मिल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमा योजना से जुड़ना चाहिए, क्योंकि “छोटा निवेश – बड़ा सहारा” यहीं इसकी असली पहचान है।

Post a Comment

0 Comments