Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल में नीति आयोग की टीम का दौरा: हूलघाट स्कूल की चुनौतीपूर्ण यात्रा और विकास कार्यों की समीक्षा"

*"दुर्गूकोंदल में नीति आयोग की टीम का दौरा: हूलघाट स्कूल की चुनौतीपूर्ण यात्रा और विकास कार्यों की समीक्षा"*




दुर्गूकोदल ।छत्तीसगढ़ के दुर्गूकोंदल आकांक्षी ब्लॉक में नीति आयोग की टीम ने स्टेट नोडल अधिकारी श्री शिवम मिश्रा के नेतृत्व में एक व्यापक क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गुणवत्ता और उनमें आने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण दल ने ब्लॉक के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण केंद्रों का दौरा किया, जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर डांगरा, मावा मोदोल लाइब्रेरी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय हूलघाट, और आंधेवाडा आंगनवाड़ी शामिल रहे।

*हूलघाट प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण: एक प्रेरक अनुभव* नीति आयोग की टीम ने विशेष रूप से दुर्गूकोंदल के सुदूर क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय हूलघाट का दौरा किया। इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए दल ने घुटनों तक बह रहे नाले को पार किया और लगभग 300 मीटर घने जंगल के बीच पैदल चलकर अपनी मंजिल तक पहुंचे। वहां पहुंचकर टीम ने सबसे पहले विद्यालय परिसर में बने किचन गार्डन का अवलोकन किया, जहां बरबट्टी, करेला, मिर्च, और केला जैसी सब्जियों की खेती की जा रही थी। प्रधान पाठक श्री भागीरथी केकती ने बताया कि इन सब्जियों का उपयोग मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में किया जाता है।निरीक्षण दल ने मध्याह्न भोजन की सामग्री और उसकी गुणवत्ता का भी जायजा लिया। विद्यालय परिसर में सुंदर उद्यान और बागबानी की व्यवस्था देखकर दल ने इसकी खूब प्रशंसा की। यह उद्यान न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने में भी सहायक है।

*बच्चों के साथ संवाद: प्रेरणा और आत्मविश्वास* निरीक्षण के दौरान नीति आयोग की टीम ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब किए। कक्षा पांचवीं की छात्रा ट्विंकल देशमुख ने अंग्रेजी में एक कविता सुनाकर सभी का ध्यान  आकर्षित किया। स्टेट नोडल अधिकारी शिवम मिश्रा और डिस्ट्रिक्ट फेलो  अरुण सिंह ने बच्चों से सामान्य ज्ञान और प्रेयर टुगेदर क्विज से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों ने निर्भीकता और आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों के जवाब दिए, जिससे निरीक्षण दल के सदस्य अत्यंत प्रसन्न हुए। स्टेट नोडल शिवम मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल अरुण सिंह में बच्चों के मैदान में बैडमिंटन खेलकर खुशी जाहिर की।शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक इंद्राणी देशमुख ने शाला में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में टीम को जानकारी दी।जब बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा गया, तो ट्विंकल देशमुख ने कलेक्टर बनने की इच्छा जताई, जबकि दामिनी आंचला ने नर्स बनने का सपना साझा किया। इन जवाबों ने बच्चों के आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच को दर्शाया, जिसे दल ने सराहा। 

नीति आयोग की इस क्षेत्रीय यात्रा ने दुर्गूकोंदल आकांक्षी ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और चुनौतियों का गहन विश्लेषण किया। विशेष रूप से शासकीय प्राथमिक विद्यालय हूलघाट में बच्चों की शिक्षा, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, और किचन गार्डन जैसी पहलें सराहनीय रही। यह दौरा न केवल क्षेत्रीय विकास की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह स्थानीय समुदाय और बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा जगाने में भी सहायक रहा। नीति आयोग की यह पहल आकांक्षी ब्लॉकों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस क्षेत्रीय भ्रमण में कई गणमान्य अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल थे, जिनमें जिला अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल सीदार, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुरेंद्र बंजारे, डिस्ट्रिक्ट फेलो अरुल सिंह, पिरामल फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम लीडर कृतिका वैष्णव, प्रोग्राम लीडर  सोनल लाल और ऋचा गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी  एस.पी. कोसरे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी, मनोज किशोरे (बी.एम.ओ.), आर. वट्टी (सी.डी.पी.ओ.), नंदिनी दिवान (बी.पी.एम., बिहान), आकांक्षी ब्लॉक फेलो प्रीति गंजीर, राजकुमार चंद्राकर तुलसी केमरो, योगेश मरकाम, संकुल समन्वयक , शंभूराम समरथ व्याख्याता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments