Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: बलरामपुर -लूत्ती बांध टूटने से तेज बहाव में फंसकर अब तक 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता ।

बलरामपुर -लूत्ती बांध टूटने से तेज बहाव में फंसकर अब तक 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता ।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी से रिपोर्टर:- अरविंद कुमार बेक






बलरामपुर जिले में लूत्ती बांध  टूटने से तेज बहाव में फंसकर अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है ,सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं , 3 लोग अभी भी लापता है गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।


हादसा देर रात करीब 11बजे हुआ बताया जा रहा है कि बांध 40-50 साल पुराना बांध भारी बारिश के चलते अचानक टूट गया हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।SDRF और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है

Post a Comment

0 Comments