*सेवा पखवाड़ा के तहत मर्रामपानी में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन*
*भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी*
दुर्गूकोंदल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल द्वारा शक्ति केंद्र मर्रामपानी में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभआंगनबाड़ी परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण से हुआ। इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर की सफाई की गई और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान सह संयोजक मनोज दुग्गा और मीडिया प्रभारी संजय उयके के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष बिदेसिंह कल्लो ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।अभियान के दौरान लोगों को प्रेरित किया गया कि वे अपने घरों, आंगनों और मोहल्लों को साफ-सुथरा रखें और हर परिवार एक पौधा अवश्य लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली से गांव सुंदर और स्वस्थ बनते हैं।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन, दीपक पूड़ो, सोमनाथ कुमेटी, अमर सिंह कल्लो, अंकालसिंह उयके सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जननी हुर्रा, रेखा जैन, सहायिका दसमोतिन उयके, सुकेश्वरी उयके, शमो बाई कल्लो, धनेश्वरी उयके, प्रति कल्लो, वंदना कल्लो और रामबती कल्लो ने भी सक्रिय सहभागिता की।ग्रामीणों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास गांवों में जागरूकता लाने और स्वच्छता की आदत विकसित करने में मददगार साबित होते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे अपने घर और गांव को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

0 Comments