Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में इंजीनियर ने नहीं ली ज्वाइनिंग,सरपंच संघ आक्रोश*

 *जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में इंजीनियर ने नहीं ली  ज्वाइनिंग,सरपंच संघ आक्रोश*


*इंजीनियर की ज्वाइनिंग नहीं होने से नाराज सरपंचों का विरोध प्रदर्शन, विकास कार्य ठप*


दुर्गूकोंदल।जिला पंचायत सीईओ के आदेश के बावजूद इंजीनियर विनय कुमार देवांगन ने अब तक जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में ज्वाइन नहीं किया है, जिससे विकासखंड के सरपंचों में नाराजगी बढ़ गई है। नाराज सरपंचों ने घोषणा की है कि 30 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।सरपंच संघ के सचिव मुकेश गावड़े, सरपंच कुबेर दर्रो, मुकेश नरेटी, तुलसी मातलाम,नंदकुमार खरे, शिवलाल ध्रुव, सोमनाथ नेताम, हरिषा मंडावी, रमशीला कोमरा, रमुला नरेटी ने बताया कि जनपद पंचायत में इंजीनियर के 3 पद स्वीकृत हैं, परंतु वर्तमान में केवल 1 इंजीनियर पदस्थ है। एक ही इंजीनियर के भरोसे 44 पंचायतों का कामकाज संचालित नहीं हो पा रहा है, जिससे निर्माण कार्यों के मूल्यांकन और स्वीकृति में देरी हो रही है।सरपंच संघ का कहना है कि भानुप्रतापपुर से इंजीनियर को दुर्गूकोंदल में पदस्थ करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।सरपंच संघ ने सीईओ जनपद पंचायत एवं तहसीलदार दुर्गूकोंदल को लिखित सूचना देकर तालाबंदी की जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही इंजीनियर को ज्वाइन नहीं कराया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जायागा।ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इंजीनियरों की कमी के कारण सड़क, पुल-पुलिया, हैंडपंप मरम्मत जैसे कई विकास कार्य रुके पड़े हैं। 30 सितम्बर को होने वाली तालाबंदी में बड़ी संख्या में सरपंच और ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments